फरार अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

हथकड़ी से हाथ निकाल शौचालय के वेंटीलेंटर के रास्ते भाग गया था बीरेंद्र कुमार

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 11:06 PM

हथकड़ी से हाथ निकाल शौचालय के वेंटीलेंटर के रास्ते भाग गया था बीरेंद्र कुमार

पतरघट.स्थानीय पुलिस के दबाव पर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त द्वारा शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पस्तपार पुलिस द्वारा मंगलवार को पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत अरहुलिया चौक से एक बाइक पर सवार पस्तपार पंचायत स्थित जलैया बस्ती निवासी बीरेंद्र कुमार व प्रिंस कुमार को एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ पस्तपार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों युवक को पतरघट पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था. जहां एक अभियुक्त बीरेंद्र कुमार के हाथ में हथकड़ी लगी थी. उसी दौरान थाना परिसर स्थित शौचालय में शौच किए जाने के दौरान हथकड़ी से हाथ निकालकर वेंटीलेटर से कूदकर भाग निकलने में कामयाब रहा था. पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त बीरेंद्र कुमार के खिलाफ पतरघट पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी गयी थी. इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि स्थानीय पुलिस के दबाव में शुक्रवार को फरार अभियुक्त बीरेंद्र कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version