प्रैक्टिकल में पूर्णांक 25, मिला 48 अंकफोटो – कैपस 01कैप्शन – प्रति कुलपति से मिल कर अपनी समस्या बताते छात्र पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के स्नातक पार्ट वन के छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रपूर्णिया कॉलेज में गणित स्नातक पार्ट वन के छात्र मैथ में कम अंक देने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, मधेपुरा बीएनएमयू अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में कॉपी जांच व रिजल्ट प्रकाशन में लापरवाही का मामला सामने आया है़ किसी छात्र को प्रैक्टिकल में 48 अंक दे दिया गया है, जबकि पूर्णांक ही 25 है़ वहीं किसी छात्र का रोल नंबर ही गलत प्रकाशित कर दिया गया है़शनिवार को ऐसे ही पीड़ित छात्रों का दल कुलपति प्रो डाॅ विनोद कुमार के पास अपनी समस्या के समाधान की आस लेकर पहुंचा. छात्र दुबारा कॉपी जांच ने सहित पार्ट वन के रिजल्ट में गड़बड़ियों को ठीक करने की गुहार लगाये. कुलपति ने छात्रों की समस्याएं सुनने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया़ बरती गयी है लापरवाहीछात्र ललित कुमार साह के बीएससी पार्ट वन केमिस्ट्री आनर्स का रिजल्ट आ चुका है़ उन्हें 25 में 48 अंक मिले हैं. वहीं छात्र चंदन कुमार सहित अन्य कई छात्रों को गणित में पास मार्क से कम अंक दिया गया है़ छात्रों का कहना है कि अगर कॉपी की सही जांच की जाये तो उन्हें कम से कम 75 से 80 अंक मिलेंगे़ इसी तरह रिजल्ट में किसी छात्र का विषय बदल दिया गया है़ ऐसी ही समस्या विपुल, अभय, सुकेश, आशुतोष, मो सद्दाम, आशीष, रोहन की भी है़ इनमें कटिहार, किशनगंज आदि जगहों के भी छात्र शामिल हैं. पहले भी कर चुके है मांगऐसा नहीं है कि विवि प्रशासन को पहली बार अपनी समस्या से अवगत कराने ये छात्र पहुंचे हैं, बल्कि ये पहले भी इसकी मांग कर चुके हैं. छात्रों ने बताया कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट का प्रकाशन किया गया़, लेकिन कॉलेज में टीआर 15 या 16 तारीख को दिखाया गया़ इसके बाद ही रिजल्ट में लापरवाही का मामला सामने आया़ छात्रों ने कॉपी के पुनर्मूल्यांकन करने की मांग करते हुए 21 सितंबर को कॉलेज बंद कर दिया़ इसके बाद 28 सितंबर को पुन: कालेज में बंदी रखी गयी़ इस दिन छात्रों की शिकायत सुनने प्रति कुलपति प्रो डाॅ जेपीएन झा व पूर्णिया के एसडीएम पहुंचे, लेकिन जब छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों ने एक बार फिर सात अक्तूबर को कॉलेज में विरोध जताया, लेकिन छात्रों की गुहार अनसुनी रही़ मामला छात्रहित से जुडा है़ चूंकि विवि अधिनियम में पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है. इसलिए विवि प्रशासन अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है़ हालांकि छात्रों के रिजल्ट में तकनीकी खामियां हैं, उन्हें दूर कर लिया जायेगा़ प्रो डाॅ जे पीएन झा, प्रति कुलपति, बीएनएमयू मधेपुरा
BREAKING NEWS
प्रैक्टिकल में पूर्णांक 25, मिला 48 अंक
प्रैक्टिकल में पूर्णांक 25, मिला 48 अंकफोटो – कैपस 01कैप्शन – प्रति कुलपति से मिल कर अपनी समस्या बताते छात्र पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के स्नातक पार्ट वन के छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रपूर्णिया कॉलेज में गणित स्नातक पार्ट वन के छात्र मैथ में कम अंक देने का लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement