10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का आरोपी किशोर शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे

लूट का आरोपी किशोर शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे सदर थाना क्षेत्र के सराही स्थित घर से हुई गिरफ्तारी सहरसा सिटी. सदर थाना में दर्ज लूट व आर्म्स एक्ट का आरोपी सराही निवासी किशोर शर्मा को पुलिस ने गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि किशोर शर्मा […]

लूट का आरोपी किशोर शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे सदर थाना क्षेत्र के सराही स्थित घर से हुई गिरफ्तारी सहरसा सिटी. सदर थाना में दर्ज लूट व आर्म्स एक्ट का आरोपी सराही निवासी किशोर शर्मा को पुलिस ने गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि किशोर शर्मा पर लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी किशोर शर्मा इससे पूर्व भी कई बार जेल जा चुका है. फोटो- अपराधी 22 – गिरफ्तार अपराधीफ्रैक्चर पर सेमिनार आज, जुटेंगे कई विशेषज्ञ चिकित्सकसहरसा सिटी. कोसी ऑर्थोपेडिक क्लब के द्वारा कूल्हे के फ्रैक्चर और इसके इलाज विषय पर शनिवार को पूरब बाजार स्थित होटल परदेशी कार्डो में सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार में एम्स पटना के डॉ सुदीप कुमार, एबएमसीएच पटना के डॉ अरविंद कुमार, एटलांटिस हॉस्पीटल पटना के डॉ अंजनी कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. संयोजन सचिव डॉ भुवन कुमार सिंह ने बताया कि सेमिनार का आयोजन बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अधिवेशन से पूर्व किया जा रहा है. अधिवेशन ा से पहले दो समिनार का आयोजन होता है. उन्होने बताया कि अधिवेशन बोआकॉन 2016 का आयोजन 19 से 21 फरवरी को सहरसा में होना तय है. इसके अलावे सेमिनार में बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शिवेंद्र कुमार व डॉ विजय शंकर सिंह बोआकॉन 2016 के वेबसाइट व ब्राउसर का लोकार्पण करेंगे. बाइक की चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर स्थित डॉ गणेश कुमार के क्लीनिक के समीप से सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी गजेंद्र साह की स्पेलेंडर बाइक (बीआर 19 सी 3056) चोरी हो गयी. पीडि़त ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि डॉक्टर से आंख दिखाने गया था. क्लीनिक के सामने बाइक खड़ी कर अंदर गया. कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब थी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. नहीं रहे नंद लाल स्वर्णकार, शोकसहरसा नगर. न्यू कॉलोनी निवासी स्वर्ण व्यवसायी नंद्र लाल स्वर्णकार का निधन गुरुवार की देर रात हो गया. वे 75 वर्ष के थे व पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को मधेपुरा स्थित भिरखी घाट पर पुत्र चंदन कुमार ने मुखाग्नि दी. वे अपने पीछे पुत्र- पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन की खबर फैलते ही न्यू कॉलोनी स्थित आवास पर लोगों की भीड़ लग गयी. निधन पर पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ दिनेश प्रसाद साह, जयकृष्ण सोनी, रामसुंदर साहा, महेश प्रसाद सिंह, नीलू वर्म, विजय बसंत, दिनेश यादव, महेंद्र स्वर्णकार, भरत प्रसाद स्वर्णकार, निखिल सिंह, चंदन भारती, अरुण यादव सहित अन्य ने संवेदना जतायी है. फोटो- निधन 2314 को नामांकन करेंगे विमलकांतसहरसा नगर. सरकारी सेवा छोड़ राजनीति में आये समाजसेवी व एकाढ़ गांव निवासी विमलकांत झा आगामी 14 अक्टूबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने वाले श्री झा पूर्व में जीतन राम मांझी की हम व पप्पू यादव की जाप से उम्मीदवारी को प्रयासरत थे. श्री झा ने बताया कि जनसेवा के लिए किसी पार्टी के निशान से ज्यादा जनता का समर्थन जरुरी है.शांति समिति की हुई बैठकसत्तरकटैया. आगामी दुर्गापूजा व मुहर्रम त्योहार को शांति पूर्वक मनाने को लेकर गुरूवार को बिहरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष मो सरवर आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. बैठक में थानाध्यक्ष ने विभागीय निर्देश को बताते कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 12 जगहों पर दुर्गापूजा तथा सात जगहों पर मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है और इस अवसर पर मेला का आयोजन होता है. इस बार बिना लाइसेंस के मेला का आयोजन करना, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, डीजे बजाना, दस बजे रात्री के बाद और सुबह छह बजे तक लाउड स्पीकर बजाना तथा मेला स्थल पर किसी दल का झंडा, बैनर आदि का प्रयोग करना वर्जित है. इस तरह की कोई भी हरकत करने पर कार्यवाही की जायेगी. वहीं बैठक में मौजूद बीडीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले दुर्गापूजा व मुर्हरम के मेले को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द पूर्वक मनाया जाना चाहिए. बैठक में बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इसी बीच 22 एवं 23 को दुर्गापूजा तथा 24 मुर्हरम का पर्व है. जिसे आचार संहिता का पूर्ण रूपेन पालन करते हुए सम्पन्न करना है.मेला स्थल पर किसी भी तरह की समस्या से निबटने के पुलिस प्रशासन तैनात किया जायेगा. बैठक में बीएओ मनोज कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव,बरहसैर के भुतपूर्व मुखिया चन्द्रशेखर ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, ब्रहमदेव यादव, मो लुकमान अली, मदन पासवान, जटाशंकर राय सहित अन्य मौजूद थे.गुरु गोष्ठी मेें वेतन निर्धारण कोषांग का गठनसत्तरकटैया. मध्य विद्यालय, सत्तर में गुरूवार को प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बीइओ राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण का आदेश दिया गया और वेतन निर्धारण कोषांग का गठन किया गया. प्रधानाध्यापकों को दो दिन के अंदर सेवा पुश्त संधारित कर मध्य विद्यालय बिहरा कलस्टर सेंटर पर कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया. विधान सभा चुनाव वाले बूथों पर पानी, बिजली, फर्नीचर, भोजन आदि आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. गोष्ठी में बीआरसीसी तेजनारायण कुमार, शत्रुघ्न कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, सीआरसीसी महेश कुमार, सुशील कुमार सहित सभी सीआरसीसी एवं प्रधानाध्यापक मौजूद थे.सेविका की मौत पर संवेदनासत्तरकटैया. पटोरी पंचायत स्थित संचालित आंगनबाड़ी केंद्र नवटोल संख्या 26 की सेविका स्मिता सिंह के आकस्मिक निर्धन पर परियोजना क ी सेविकाओं ने कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की. संघ की प्रखंड अध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि प्रसव के दौरान सेविका की मौत से परिजनों सहित सेविकाओं को भारी सदमा पहुंचा है. शोक सभा में महिला पर्यवेक्षिका भारती झा, नीतू कुमारी, लिपिक शिवजी, जीवछ कुमार, काम दुलारी, वीणा रानी, राजकुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शबनम कुमारी, अनिता देवी, दीपा भारती, सीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, नीलम कुमारी, सुलेखा भारती, रूपम कुमारी, रेश्मी कुमारी, विभा कुमारी, वंदना कुमारी, मनोरमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें