चोरी छिपे भी न करें व्यय, देख रहा है आयोग मीडिया कोषांग में चार टीवी लगाने का दिया निर्देश व्यय प्रेक्षक ने कोषांगों का लिया जायजाप्रतिनिधि, सहरसा सदर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के व्यय पर नजर रखने के लिए संबंधित कोषांग द्वारा हर तरह के अखबारों में खबर के प्रकाशन, विज्ञापन व इलेक्ट्रानिक मीडिया के विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है. शुक्रवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक एमए अंसारी सहरसा पहुंचे व व्यय से संबंधित कोषांग व मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया. राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव में निर्धारित राशि से अधिक व्यय पर नजर बनाये रखने के लिए सख्ती से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. ताकि प्रत्याशी व राजनीतिक दलों द्वारा चोरी- छिपे चुनाव में की जाने वाली अत्यधिक व्यय पर नजर रखी जा सके. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान मीडिया कोषांग, सूचना जनसंपर्क विभाग कार्यालय पहुंचने के बाद वहां मौजूद मीडिया कोषांग प्रभारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल, प्रभारी पदाधिकारी मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह से कई जानकारी प्राप्त की. राजनीतिक दल व प्रत्याशियों द्वारा टीवी चैनलों पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों पर नजर बनाये रखने के लिए कोषांग में मात्र एक टीवी देखने के बाद तीन और अतिरिक्त टीवी लगाने की बात कही. ताकि सभी चैनलों पर प्रकाशित विज्ञापनों की सही जानकारी व आंकड़ा रखा जा सके. व्यय संबंधित जानकारी व शिकायत के लिए उन्होंने अपना दूरभाष नंबर-07770877788 व फैक्स नंबर-06478-222127 जारी कर आमजनों व अभ्यर्थियों द्वारा व्यय संबंधित किसी भी जानकारी व शिकायत की बात कही है. इस मौके पर एल एस मधुलता कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर झा, वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा, व्यय कोषांग नोडल पदाधिकारी सहित कई अन्य संबंधित कोषांग के अधिकारी शामिल थे. फोटो- आयोग 18 – मीडिया कोषांग में जानकारी लेते व्यय प्रेक्षक एमए अंसारी.
BREAKING NEWS
चोरी छिपे भी न करें व्यय, देख रहा है आयोग
चोरी छिपे भी न करें व्यय, देख रहा है आयोग मीडिया कोषांग में चार टीवी लगाने का दिया निर्देश व्यय प्रेक्षक ने कोषांगों का लिया जायजाप्रतिनिधि, सहरसा सदर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के व्यय पर नजर रखने के लिए संबंधित कोषांग द्वारा हर तरह के अखबारों में खबर के प्रकाशन, विज्ञापन व इलेक्ट्रानिक मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement