सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक पर संचालित आर्यन कम्प्यूटर्स का ताला तोड़ चोर ने लाखों के कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुअनि रामेश्वर साफी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे व मामले की जानकारी ली.
Advertisement
कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक पर संचालित आर्यन कम्प्यूटर्स का ताला तोड़ चोर ने लाखों के कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुअनि रामेश्वर साफी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे व मामले की जानकारी ली. संचालक ने बताया कि शनिवार को […]
संचालक ने बताया कि शनिवार को सेंटर खुला था. रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण नहीं खुला. सोमवार की सुबह एक छात्र जो मेरे ही कैम्पस में रहता है, ने बताया कि पीछे का दरवाजा खुला है.
देखने पर पता चला कि चोरों ने ताला तोड़कर सेंटर से 80 हजार मूल्य का एक एप्पल सेट , 12 हजार मूल्य की तीन मोनिटर, 24 हजार मूल्य का दो सीपीयू, 4 हजार मूल्य के एक प्रिंटर की चोरी कर ली.
पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना सदर थाना को दे दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. चोर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement