अवैध रूप से गायब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
Advertisement
बूथों के भौतिक सत्यापन में कई विद्यालय मिले बंद
अवैध रूप से गायब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ महिषी : दो तटबंधों के बीच विभिन्न पंचायतों के विभिन्न मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के क्रम मंगलवार को कई विद्यालयों में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं बिना सूचना दिये अवैध रूप से अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण अधिकारी बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि […]
महिषी : दो तटबंधों के बीच विभिन्न पंचायतों के विभिन्न मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के क्रम मंगलवार को कई विद्यालयों में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं बिना सूचना दिये अवैध रूप से अनुपस्थित पाये गये.
निरीक्षण अधिकारी बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि आरापट्टी के मध्य विद्यालय मुरली में संविदा शिक्षक पवन कुमार, नीलू कुमारी, पूनम कुमारी, मलिना कुमारी अनुपस्थित थे.
दोपहर 1.20 बजे मध्य विद्यालय आरापट्टी में एक भी बच्चे मौजूद नहीं थे व प्रधानाध्यापक मो हबीबुल्लाह सहित भोला प्रसाद यादव, अंबिका प्रसाद ब्रह्मचारी, सत्येंद्र कुमार, जयराम पासवान, मीनू कुमारी, कहराना शबनम, हनीफा चांद, धर्मवीर दत्त झा, मोनिका कुमारी व अनवार अहमद अशर्फी विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. दिन के 1.34 बजे उर्दू प्राथमिक विद्यालय आराघाट व दिन के 1.40 बजे नवप्राथमिक विद्यालय लिलजा में ताला लटकता देखा गया. ग्रामीणों के मुताबिक नव प्रा वि प्राय: बंद ही रहता है.
दिन के 1.55 बजे उर्दू मध्य विद्यालय लिलजा में बच्चे नहीं थे व शिक्षक दिनेश प्रसाद मंडल व शिक्षिका नूर नबी अनधिकृत रूप से गायब थे. इसके अतिरिक्त दो विद्यालयों में पदस्थापित व कार्यरत दो शिक्षिकाओं का सौर प्रखंड में प्रतिनियुक्त होने की बात सुन बीडीओ भौंचक हुए.
मध्य विद्यालय कुम्हरा में पदस्थापित ज्योति कुमारी, सौर प्रखंड के मध्य विद्यालय शीतलपट्टी व नीतू कुमारी बसंती मध्य विद्यालय सौर में प्रतिनियोजित हैं.
मालूम हो कि क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी के कारण कई शिक्षक-शिक्षिकाएं घर बैठ वेतन का सुख भोग कर रहे हैं. डॉ कुमार ने बताया कि सभी अनुपस्थित पाये गये शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन पर रोक लगाते संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. निरीक्षण में बीडीओ के साथ निर्वाचन कर्मी संतोष कुमार संगम भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement