प्रतिनिधि : सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित संतनगर में चापाकल चलाने को लेकर दो पक्षों में कुछ देर के लिए तनाव हो गया. हालांकि, पुलिस की सजगता व तत्परता से मामला शांत हो गया.
विवाद में आशीष साह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां युवक की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मरीज की स्थिति को देख सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने मरीज के साथ डॉ हरिशेखर भारती व कर्मी उपेंद्र साह को भेजा. बकरीद के दिन दो समुदायों में हुई
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, डीसीएलआर राजीव रंजन, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तुलसी राम सदल- बल घटना स्थल पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कुछ देर के बाद जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी विनोद कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच लोगो से शांत रहने की अपील की.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार जख्मी अपने घर के सामने छोटा सा किराना दुकान चलाता है. शुक्रवार की सुबह वह अपनी दुकान पर था. अचानक मुहल्ले के ही कुछ युवक दुकान के सामने गड़े चापाकल को जोर-जोर से चलाने लगे. आशीष ने युवक छोटू, सजीम व अन्य को चापाकल खराब होने की बात कह धीरे से चलाने को कहा.
इसी बात पर सभी युवक उससे उलझ गये. धीरे-धीरे मामला मारपीट में तब्दील हो गया. आरोपी युवकों ने बांस व लाठी से मारकर उसे जख्मी कर दिया. हो-हल्ला होने पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी. घटना को देख सभी आक्रोशित होने लगे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
प्रशासन की सूझबुझ से टला मामला
घटना के बाद कुछ लोगों ने इसे बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते ऐसे लोगों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
पदाधिकारियों ने लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई व गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपी चाहे कोई हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
शहर में फ्लैग मार्च
घटना के बाद शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये सदर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. कई वाहनों पर सवार सीआइएसएफ के जवानों ने शहर के हटियागाछी, तिवारी टोला, इस्लामियां चौक, बटराहा, रिफ्यूजी कॉलोनी, गांधी पथ, नया बाजार, कायस्थ टोला सहित पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान सदर थाना के कई अधिकारी भी शामिल थे.
विधायक ने की भर्त्सना
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन संत नगर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. उन्होंने घटना की तीव्र भर्त्सना करते कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम है.
उन्होंने सदर थानाध्यक्ष को अविलंब दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने कहा कि सहरसा हमेशा एक -दूसरे संप्रदाय के पर्व त्योहर में शामिल होकर सदभावना की मिसाल पेश करता है.
लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे बिगाड़ने में लगे हैं, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगी. छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी थानाध्यक्ष से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा. मौके पर दिवाकर सिंह, नारायण झा, विनय झा, मनीष चौधरी, अरूण साह सहित अन्य मौजूद थे.