सहरसा: आगामी 18 अगस्त को प्रमंडलीय मुख्यालय के पटेल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम का कार्यक्रम पहले 19 अगस्त को तय था. बाद में इसे संशोधित करते एक दिन पूर्व 18 अगस्त किया गया है. तिथि की फेरबदल के कई मायने हैं. सात साल पूर्व 18 अगस्त को ही नेपाली प्रभाग के कुसहा में कोसी ने पूर्वी बाहोत्थान बांध को तोड़ नेपाल के कोसी अंचल में तबाही मचाते बिहार के छह जिलों को डूबोया था.
संभवत: पीएम व उनका दल कुसहा की तबाही के बहाने बिहार सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. मुख्यमंत्री के उस बयान पर फोकस दिलाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने पहले से बेहतर कोसी बनाने की बात कही थी. हालांकि यह बात अलग है कि जिस समय कोसी ने यह विनाशलीला दिखायी थी या सीएम ने यह बयान दिया था, उस समय भाजपा भी नीतीश सरकार में शामिल थी.