14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी को लेकर एनएच 107 घंटों रहा जाम

सहरसा सदर: मंगलवार की रात से लगातार हुई वर्षा के कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों के घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया. सहरसा बस्ती के वार्ड नंबर 31 स्थित बड़ी मस्जिद में पानी घुसने के कारण रोजे की इबादत में परेशानी […]

सहरसा सदर: मंगलवार की रात से लगातार हुई वर्षा के कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों के घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया. सहरसा बस्ती के वार्ड नंबर 31 स्थित बड़ी मस्जिद में पानी घुसने के कारण रोजे की इबादत में परेशानी को देख मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने बस्ती के निकट एनएच-107 को घंटों जाम कर नारेबाजी की.
जल निकासी की समस्या से जूझते हुए लोगों का कहना था कि बाइपास सर्वा ढाला की ओर निकलने वाली सड़क की जजर्रता के कारण जगह-जगह वर्षा का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों के घरों तक में घुस गया है. लोगों का कहना था कि कई बार उक्त सड़क का जीर्णोद्धार व जल निकासी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सड़क ढलाई व नाला निर्माण का आश्वासन दिया गया था. जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. जिसके कारण थोड़ी बारिश होने पर ही जलजमाव की समस्या से लोगों का जीना दूभर हो गया है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना से पहुंची पुलिस बल द्वारा जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद एनएच-107 मुख्यमार्ग को मुक्त कराया जा सका.
लगातार बारिश से घरों में घुसा पानी : हालांकि मंगलवार की रात से बुधवार दोपहर तक हुई लगातार झमाझम बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों के घरों व सड़कों पर जलजमाव हो गया है.
इसके कारण शहरवासियों का जीना दुश्वार हो गया है. नगर परिषद क्षेत्र के रिहायशी इलाके गंगजला चौक से पॉलिटेक्निक जाने वाली सड़क के पंचवटी चौक से गंगजला चौक तक करीब घुटना भर पानी जमा हो गया है. उक्त इलाके के कई घरों में भी वर्षा का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की मुसीबत आ पड़ी है. इस तरह अमूमन शहर की यही स्थिति रहने से लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर परिषद सहित जिला प्रशासन के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया. लोगों का कहना था कि कई वर्षो से जल निकासी के लिए मास्टर प्लान का काम यहां के जनप्रतिनिधि नहीं करवा पाये. जिससे हर साल बरसात के दिनों में शहरवासियों को जलजमाव के कारण नारकीय जिंदगी जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है. एनएच जाम करने वालों में मो इरफान, मो हमीद, मो जहिर, मो मुर्शीद, मो मकसूद, राजउद्दीन, मो रफिक सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें