सहरसा सिटी: सदर थाना क्षेत्र के शहर के बीचोंबीच विद्यापति नगर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. शहर के मध्य अपराधियों के उत्पात से स्थानीय लोग दहशत में हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोग व पुलिस हत्या को गैंगवार का नतीजा मान रही है.
रोशन के शरीर को किया गोलियों से किया छलनी : रोशन सिंह डूमरा सोनवर्षा राज का रहनेवाला था व अपराधी प्रवृत्ति का था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को रोशन सहित चार युवक पैदल विद्यापति नगर की ओर जा रहे थे. मंदिर से सौ गज की दूरी पर अन्य तीन अपराधियों ने हथियार निकाल दर्जनों राउंड गोलियों से रोशन के शरीर को छलनी कर दिया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रोशन पर जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. मौके पर गोली के दर्जन खाली खोखे भी बरामद किये गये हैं. शहर के मध्य में हुए गैंगवार के बाद सदर थाना पुलिस सवाल के घेरे में है.