21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याऊ बुझा रहा प्यास, पहुंचा रहा ठंडक

सहरसा मुख्यालय: पिछले दस दिनों से मौसम के लगातार चढ़ते पारा व चल रही हीट वेब से यदि लोगों को कुछ राहत पहुंचा रहा है तो वह सिर्फ ठंडा पानी ही है. 33 डिग्री के तापमान से शुरू होने वाली सुबह का पारा दोपहर बाद 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन, […]

सहरसा मुख्यालय: पिछले दस दिनों से मौसम के लगातार चढ़ते पारा व चल रही हीट वेब से यदि लोगों को कुछ राहत पहुंचा रहा है तो वह सिर्फ ठंडा पानी ही है. 33 डिग्री के तापमान से शुरू होने वाली सुबह का पारा दोपहर बाद 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन, जिला परिषद या नगर परिषद प्रशासन द्वारा राहगीरों के लिए कहीं किसी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी और न ही कहीं अतिरिक्त चापाकल ही लगाये गये. लगन सहित अन्य आवश्यक कारणों से बाजार निकलने वालों की सूखती हलख को गीला करने के लिए उन्हें जलश्रोत ढ़ूंढ़ना पड़ता है या फिर किसी दुकान में जाकर पानी मांगना पड़ता है.

सौ यज्ञ के बराबर कमाया पुण्य : गरमी से हलकान राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए निजी संगठन आगे आये. जिला परिषद परिसर स्थित रेनबो मैरेज रिसोर्ट ने रविवार को शंकर चौक पर शीतल जल की प्याऊ शुरू की तो सोमवार को भारत विकास परिषद ने भी महावीर चौक पर राहगीरों के पीने के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की. शादी की खरीदारी करने सिमरी बख्तियारपुर से आये नरेश जयसवाल ने शंकर चौक पर शीतल जल पी तृप्त हुए और कहा कि गर्मी में पानी पिला रिसोर्ट वालों ने सौ यज्ञ के बराबर पुण्य कमाया है. प्याऊ खुलने के साथ ही यहां शीतल जल पीने वालों की कतार बनी हुई है. वहीं महावीर चौक पर भाविप के जल से अपने सूखे हलक को भिगोने वाले महिषी के राजीव, शुभंकर, प्रभात सहित अन्य ने प्रशासन को इन स्वयंसेवी संगठनों से सीख लेने की बात कही.

गिनती के लगे हैं चापाकल यहां : वीर कुंवर सिंह चौक पर प्यास लगे तो घोलट की चाय दुकान लगे चापाकल पर जाएं. आगे रैन बसेरा के पीछे नाले से सटे व कचरों के बीच भी चापाकल गड़े हैं. थाना चौक से शंकर चौक तक एक जगह चाय की दुकान के पास तो दो जगह नालों के किनारे ये जलश्रोत मिल जायेंगे. खादी भंडार के सामने मार्केट कॉम्प्लेक्स जाने वाले रास्ते के मुहाने पर चाय की दुकान के पास एक चापानल लगा है. आगे डीबी रोड में भूजा की दुकान के पास तो तीसरा मछली बाजार के मुहाने पर. शंकर चौक से दहलान चौक, सब्जी बाजार, बंगाली बाजार, स्टेशन रोड एवं कपड़ा पट्टी में कहीं भी आपकी प्यास नहीं बुझ पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें