21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप पार्षदों के रिश्तेदारों की नौकरी अब खत्म

सहरसा नगर: नगर परिषद में संविदा व मानदेय के आधार पर विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे रहे आठ कर्मियों की सेवा उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्णत: समाप्त कर दी गयी है. पटना उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजीसी 13623/2014 के आलोक में नप कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने आदेश निर्गत करके तत्काल प्रभाव से सेवा […]

सहरसा नगर: नगर परिषद में संविदा व मानदेय के आधार पर विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे रहे आठ कर्मियों की सेवा उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्णत: समाप्त कर दी गयी है. पटना उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजीसी 13623/2014 के आलोक में नप कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने आदेश निर्गत करके तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने की बात कही है.

मालूम हो कि बरखास्त होने वाले कर्मी नप के वर्तमान व पूर्व पार्षदों के रिश्तेदार थे. इन लोगों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए संजीव कुमार सिंह ने कोर्ट में वाद दायर किया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बरखास्त किये गये सभी कर्मियों को अपना प्रभार प्रभारी प्रधान सहायक शेखर कुमार शुक्ला को सौंपने का निर्देश दिया है.

नगर सभापति राजू महतो के भाई व सहायक कर संग्राहक अनिल कुमार, पार्षद जयप्रकाश शर्मा के भाई व जंजीर वाहक सह सहायक आनंद कुमार, पार्षद श्याम जायसवाल का भतीजा सहायक कर संग्राहक मनीष कुमार, पार्षद सुबोध साह का पुत्र टैक्स दारोगा अमित कुमार, पार्षद दिनेश यादव का भाई टैक्स दारोगा अमित यादव, नप कर्मी देव नारायण साह का पुत्र कर संग्राहक गौतम कुमार, पूर्व पार्षद दिनेश पासवान का भतीजा सफाई जमादार रघुनाथ पासवान व पूर्व पार्षद विमला देवी का देवर एवं सफाई जमादार बैद्यनाथ पासवान को बरखास्त कर दिया गया है.

पटना उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना की गयी है, सिर्फ आठ कर्मियों की नौकरी समाप्त कर खानापूर्ति की गयी है. बगैर विज्ञापन निकाले नप में नियुक्त सभी कर्मियों की बरखास्तगी व वेतन रिकवरी की मांग को लेकर कोर्ट की शरण में जाऊंगी.
रंजना सिंह, उप सभापति नप, सहरसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें