दरअसल इस पार्क को जिला प्रशासन ने बिहार राज्य जल पर्षद निगम को जलमीनार बनाने के लिए आवंटित कर दिया था. नगर परिषद पार्क में पाइप गिरा काम की शुरुआत भी कर दी थी. इस पार्क में रोजाना खेलने वाले बच्चे सहित बड़े-बूढ़ों ने विरोध किया तो काम तत्काल रूप से स्थगित हो गया. बच्चों की भावना को देखते लगभग सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने भी उनका साथ दिया. शुक्रवार की सुबह बच्चों ने पहले नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को चिल्ड्रेन पार्क बुलाया. उन्हें पार्क की अहमियत बतायी.
Advertisement
खुशी . विधायक ने बच्चों को तत्काल दिया फुटबॉल, पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
सहरसा मुख्यालय: साल 1978 में तत्कालीन आयुक्त सीआर वेंकटरमण द्वारा न्यू कॉलोनी में उद्घाटित चिल्ड्रेन पार्क की गरिमा बनी रह गयी. जलमीनार बनाने की योजना अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने से बच्चों में खुशी है. पार्क बने रहने देने के लिए आवाज उठाने वालों ने विधायक व नप के कार्यपालक अधिकारी का आभार जताया है. दरअसल […]
सहरसा मुख्यालय: साल 1978 में तत्कालीन आयुक्त सीआर वेंकटरमण द्वारा न्यू कॉलोनी में उद्घाटित चिल्ड्रेन पार्क की गरिमा बनी रह गयी. जलमीनार बनाने की योजना अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने से बच्चों में खुशी है. पार्क बने रहने देने के लिए आवाज उठाने वालों ने विधायक व नप के कार्यपालक अधिकारी का आभार जताया है.
नया बाजार मोड़ पर बनेगा जलमीनार. बच्चों ने जलमीनार के लिए आस-पास पड़ी कई खाली सरकारी भूखंड को दिखाया. वे तत्काल मान गये और जलमीनार के लिए नया बाजार मोड़ के पास की जमीन को चुन लिया. उसी शाम विधायक डॉ आलोक रंजन भी दिनेश राम के साथ पार्क पहुंचे. बच्चों व स्थानीय लोगों ने शासन व प्रशासन के प्रतिनिधियों से पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की. विधायक ने तत्काल बच्चों को एक फुटबॉल खरीद भेंट किया. वहीं नप के अधिकारी ने भी चिल्ड्रेन पार्क के जीर्णोद्धार का प्राक्कलन बना काम शुरू कराने का आश्वासन दिया. डॉ आलोक व दिनेश राम का आभार जताने वालों में मंजीत सिंह, जिप सदस्य प्रवीण आनंद, भाजपा नेता लुकमान अली, नेपीपा अध्यक्ष सुभाष गांधी, आप नेता अभिषेक वर्मा, भगैत भारत, अशोक मानव, टिंकू सरकार, गोविंद कुमार सिंह, आशिफ जावेद, अनुभव श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र, कुणाल किशोर, सतीश यादव, गुड्ड कुमार, महात्मा कुंवर, रोशन सिंह लल्ला, संजीत, रोशन, रतन, एंथनी, शिवा, मयूख, नदीम, प्रकाश, सिंकू, प्रिंस व अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement