चौक-चौराहे पर लगेंगे कैमरे, प्रशासन उठायेगा कठोर कदम

जाम करने वालों के विरुद्ध दर्ज किया जायेगा एफआइआर सहरसा : शहर के बिगड़ते विधि व्यवस्था और आपराधिक चरित्र के व्यक्ति पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने कुछ अति आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. शरारती तत्वों द्वारा सड़क जाम, चौक चौराहे पर आगजनी व जबरन दुकानें बंद किये जाने के कारण बार-बार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2018 12:13 AM

जाम करने वालों के विरुद्ध दर्ज किया जायेगा एफआइआर

सहरसा : शहर के बिगड़ते विधि व्यवस्था और आपराधिक चरित्र के व्यक्ति पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने कुछ अति आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. शरारती तत्वों द्वारा सड़क जाम, चौक चौराहे पर आगजनी व जबरन दुकानें बंद किये जाने के कारण बार-बार अप्रिय घटना की सूचना पुलिस महकमे को मिलती रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को जारी पत्र में विधि व्यवस्था के मद्देनजर गंगजला चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, पंचवटी चौक व रिफ्यूजी चौक एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों को चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने का निर्देश जारी किया है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि छोटी मोटी घटनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों और शरारती व्यक्तियों के द्वारा सड़क जाम कर दिया जाता है. सड़क जाम के दौरान शरारती तत्वों द्वारा बीमार व्यक्ति, स्त्रियों व स्कूल बच्चे को भी बाधा पहुंचायी जाती है.
जबरन बंद कराने को लेकर दुकानदारों से झड़प तक हो जाती है. इन घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी कठिनाई होती है. प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि संबंधित क्षेत्र जिस थाने के अंदर आते हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य माध्यमों के द्वारा जाम करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उसके विरुद्ध संबंधित थाना में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की जाये.

Next Article

Exit mobile version