Bihar Crime News: सहरसा में शुक्रवार को एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अंतर्गत बसतपुर गांव की ये घटना है. सनकी ने अपने ससुराल में ही पत्नी को सिर में गोली मार मौत के घाट उतार दिया. बलवाहाट ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर हत्या कर भाग रहे हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
ससुराल में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया
सनकी पति ने घटना को ससुराल में ही अंजाम दिया. मृतका रेणु देवी चार बच्चे की मां थी. वह बसतपुर में ही अपनी मां के साथ बच्चों संग रहती थी. पति अक्सर ससुराल में ही रहा करता था. सनकी पति मूलरूप से सरोजा पंचायत के पड़राही गांव का रहने वाला है. गांव में जमीन विवाद चलने के कारण पति अक्सर ससुराल में ही रहा करता था.
इकलौती संतान थी रेणु देवी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनपुरा पंचायत के बसतपुर गांव निवासी स्व रघुनाथ यादव की इकलौती संतान रेणु देवी की शादी करीब 14 साल पहले सरोजा पंचायत के पड़राही गांव निवासी उदो यादव के पुत्र रिंकू यादव के साथ हुई थी. इस बीच इस दंपत्ति को दो पुत्र एवं दो पुत्री भी हुई. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था.
सिर में गोली मारी
मृतका की मां दयारानी देवी ने बताया कि दामाद रिंकू यादव अपने गांव में पड़ोसी से जमीन विवाद के कारण अक्सर यहीं रहता था. गुरुवार रात से ही दामाद व बेटी में घरेलू बातों को लेकर नोंक झोंक हो रही थी. शुक्रवार के दिन में वह बच्ची के साथ बहियार बकरी लेकर चली गयी. इस बीच दामाद रिंकू यादव ने पुत्री रेणु देवी के सिर में गोली मार दी.
हत्यारोपी पति रिंकू यादव गिरफ्तार
गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़ कर आये. इधर गोली लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय बलवाहाट ओपी पुलिस को दी. गोली मारने के बाद रिंकू यादव भाग गया. इस संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी मजबुद्दीन ने बताया कि पति द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या कर फरार हो रहे हत्यारोपी पति रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिंकू यादव से पूछताछ की जा रही है.
खस्सी बिक्री के लिए हुआ विवाद
घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि रिंकू यादव के गांव पड़राही में विवाद चलने की वजह से अक्सर ससुराल में ही रहता था. बसतपुर में रेणु देवी अपनी मां के साथ रहती थीु बताया जा रहा है कि मां ने एक खस्सी की बिक्री की थी. जिस बात की जानकारी रिंकू यादव को होने पर बिक्री वाले रूपए की मांग कर रहा था. जबकि पत्नी रूपए मां के पास होने की बात कह रूपए देने से इंकार कर रही थी, जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी में रात से ही झगड़ा चल रहा था.
Published By: Thakur Shaktilochan