Bihar : अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ की तर्ज पर रोहतास की काजल बनीं तीन दिन की मुखिया, बनाया अपना कैबिनेट

गणतंत्र दिवस के मौके पर हथिनी पंचायत में एक सामान्य ज्ञान पर छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में अव्वल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर तीन दिन के लिए मानक मुखिया बनाए जाने की बात थी

By Anand Shekhar | January 30, 2023 6:10 PM

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की प्रसिद्ध फिल्म नायक तो आप सभी को याद ही होगी. इस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए सीएम बनें थे और राज्य की किस्मत बदल कर रख दी थी. अब इसी फिल्म की तर्ज पर रोहतास जिले के हथिनी ग्राम पंचायत में नौवीं कक्षा की छात्रा काजल को एक दिन के लिए मुखिया पद की कमान सौंपी गयी है. अंजली सोमवार से अगले तीन दिनों तक मुखिया का पद संभालेंगी.

तीन दिन के लिए मुखिया बनीं काजल 

एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाली काजल को वर्तमान मुखिया की सहमति से ग्रामसभा ने मुखिया बनाया है. अपने तीन दिन के इस कार्यकाल में अंजली विकास कार्यों से संबंधित फैसले ले सकती हैं. दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर हथिनी पंचायत में एक सामान्य ज्ञान पर छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में अव्वल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर तीन दिन के लिए मानक मुखिया बनाए जाने की बात थी. ग्रामसभा की ओर से वर्तमान मुखिया की सहमति से यह पुरस्कार तय किया गया था.

काजल के पिता हैं किसान 

नौवीं की छात्रा काजल हथिनी ग्राम पंचायत के रोपहथा गांव के भगवान सिंह की पुत्री है. काजल के पिता खेती का काम करते हैं और उनकी मां संगीता देवी गृहनी का काम करती हैं. जिस तरह से फिल्म नायक में अनिल कपूर ने राज्य की तस्वीर बदल कर रख दी थी अब उसी तरह काजल भी अपने गांव और ग्राम पंचायत के लिए का करने को उत्सुक हैं.

Also Read: Video : Tanzania के सोशल मीडिया स्टार ने पवन सिंह के गाने ‘लहंगा लहक जाई’ पर बनाया वीडियो, फैंस हुए दीवाने
बनाया अपना कैबिनेट

तीन दिन के लिए मुखिया बनी काजल कहती हैं कि पंचायत में जो भी मूल समस्याएं हैं वो उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगी. काजल ने पंचायत में कार्य करने के लिए अपनी एक अलग कैबिनेट बनाई है और साथ ही पंचायत को कई टास्क भी सौंपे हैं. आईएएस बनने की इच्छा रखने वाली काजल अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं.

Next Article

Exit mobile version