रोहतास में बाइक चोर गैंग का खुलासा, छापेमारी में मिले आठ से ज्यादा चोरी के बाइक

रोहतास में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो मास्टरमाइंड चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से छापेमारी कर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2021 2:28 PM

रोहतास. रोहतास में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो मास्टरमाइंड चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से छापेमारी कर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गैंग के लोग बाइक चोरी करके उसे सस्ते दाम में बेचने का धंधा करते थे. रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि इलाके में यह शातिर चोरों का गैंग लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

पुलिस को सूचना मिली कि यह गैंग, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं, त्वरित स्पेशल टीम का गठन कर गिरोह के एक सदस्य ओम प्रकाश कुमार जो पाली रोड डेहरी इलाके के रहने वाला है, उसे चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य सदस्य गोपाल चंद्रवंशी मुबारक गंज, सासाराम नगर थाना से गिरफ्तार किया गया. गोपाल चंद्रवंशी से चोरी की पांच बाइक की बरामदगी की गयी. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मास्टर चाभी भी बरामद की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version