बिहार : सासाराम में बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 18 यात्री घायल, चालक फरार

सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत मुरादाबाद गांव के पास आज अहले सुबह एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार 18 यात्री घायल हो गये. सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी आलोक कुमार रंजन ने बताया कि जिला मुख्यालय सासाराम से कोचक जा रही उक्त यात्री बस के चालक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 4:50 PM

सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत मुरादाबाद गांव के पास आज अहले सुबह एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार 18 यात्री घायल हो गये. सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी आलोक कुमार रंजन ने बताया कि जिला मुख्यालय सासाराम से कोचक जा रही उक्त यात्री बस के चालक के एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में बस के संतुलन खो दे देने वह पलट गयी.

वाहनों की टक्कर में पांच लोग जख्मी

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रंजन ने बताया कि बस पलट जाने से कुछ देर के लिये उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा पर बाद में बस को क्रेन के जरिए हटाकर आवागमन चालू करा दिया गया. उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version