परीक्षार्थी मनायेंगे रविवार जायेंगे मां ताराचंडी दरबार

सासाराम शहर : शनिवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद सेंटर से निकलते ही छात्रों ने रविवार सेलिब्रेशन की तैयारी करने लगे. नौहट्टा के रहनेवाले छात्र राजेश व संजय ने आपस में सलाह किया कि कल तो परीक्षा है नहीं तो क्यों न मां ताराचंडी का दर्शन कर लिया जाये. वहीं, चेनारी की रहने वाली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:26 AM

सासाराम शहर : शनिवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद सेंटर से निकलते ही छात्रों ने रविवार सेलिब्रेशन की तैयारी करने लगे. नौहट्टा के रहनेवाले छात्र राजेश व संजय ने आपस में सलाह किया कि कल तो परीक्षा है नहीं तो क्यों न मां ताराचंडी का दर्शन कर लिया जाये. वहीं, चेनारी की रहने वाली छात्रा श्वेता, नेहा व आकांक्षा ने रविवार की सुबह कुराईच स्थित महाबीर मंदिर का दर्शन कर दिन की शुरुआत करने की प्लानिंग की. शनिवार की शाम शेरशाह मकबरा परिसर में घूम रहे छात्र संतोष, अरविंद, अरुण, अजय सहित अन्य छात्रों ने आपस में प्लानिंग किया कि आज शाम को तो शेरशाह मकबरा का दीदार कर लिया गया,

कल सुबह मां ताराचंडी धाम पर चलके मां का दर्शन-पूजन कर मां से परीक्षा में सफल होने की मन्नत भी मांग लिया जाये. अन्य छात्र-छात्रा भी परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम के समय शहर के विभिन्न जगहों पर घूमते नजर आये. रविवार को परीक्षा की छुट्टी होने के कारण छात्र छात्रा संडे को फनडे बनाने की तैयारी में जुट गये. रविवार को इंज्वायफूल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मां ताराचंडी धाम के अलावा अन्य मंदिरों व शेरशाह की मकबरा में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version