20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘गांवों से ही निकलती हैं 90 प्रतिशत विभूतियां’

सासाराम (नगर) : प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती है और अपने आप ख्याति प्राप्त कर लेती है. आज देश में जितनी भी विभूतियां सामने आयी हैं, उनमें से 90 प्रतिशत गांव की हैं. वह गांव के स्कूलों से पढ़ लिख कर ऊंचाइयों की शिखर पर पहुंचे हैं. रामेश्वर सिंह कश्यप उर्फ लोहा सिंह उन्हीं […]

सासाराम (नगर) : प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती है और अपने आप ख्याति प्राप्त कर लेती है. आज देश में जितनी भी विभूतियां सामने आयी हैं, उनमें से 90 प्रतिशत गांव की हैं. वह गांव के स्कूलों से पढ़ लिख कर ऊंचाइयों की शिखर पर पहुंचे हैं.

रामेश्वर सिंह कश्यप उर्फ लोहा सिंह उन्हीं विभूतियों में से एक थे, जिसका कायल भारत क्या अन्य देश भी रहा है. ये बातें लोक सभाध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद मीरा कुमार ने सेमरा स्कूल में आयोजित समारोह में कहीं. अपनी बचपन की याद करते हुए सांसद ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह के काल में मंचित लोहा सिंह के ‘ खदेरन की मदर ’ नाटक को याद किया.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज कई ऐसे राजनेता हैं जो कश्यप की बोली, एक्टींग का नकल कर सता में आने की प्रयास करते हैं और सफल भी हो जाते हैं. सेमरा स्कूल के अलावा सांसद ने नव उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, रामपुर नरेश (करगहर) में आमसभा तथा उच्च विद्यालय खुढ़नू में अभिनंदन समारोह में भाग लिया.

यहां कई योजनाओं को पूरा कराने की घोषणा की. दोपहर बाद सांसद ने लालगंज, मोकर, आकाशी, गरूड़ा, रूदना, नहौना अमरा तालाब आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं. सेमरा के कार्यक्रम में बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर, पूर्व विधायक मुरारी गौतम, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, रेखा मिश्र, अलका राजन, जग्रनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

अपग्रेड होगा सेमरा स्कूल

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा नीति के तहत सेमरा स्कूल को भी उच्च विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जायेगा. उच्च विद्यालय के रूप में परिवर्तित हो जाने के बाद क्षेत्र के लड़के लड़कियों को बहुत दूर उच्च शिक्षा ग्रहण करने नहीं पड़ेगा.

संसद की कार्यवाही देखेंगे बच्चे

विधानसभा कार्यवाही की तर्ज पर सेमरा स्कूल के बच्चे अब संसद की कार्यवाही को भी देखेंगे. क्षेत्रीय सांसद मीरा कुमार ने स्कूली बच्चों को कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित की. इस संबंध में उन्होंने स्कूल के हेड मास्टर पीएन राय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel