मालगाड़ी से कट कर युवक की मौत

डेहरी ऑन सोन (सदर) : स्थानीय स्टेशन रोड में शनिवार की शाम लगभग चार बजे माल लदे एक ट्रक की चपेट में आने से तीन साल की इमराना बुरी तरह से घायल हो गयी. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.... प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जावेद अंसारी की तीन वर्षीय इमराना सड़क पार कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:48 AM

डेहरी ऑन सोन (सदर) : स्थानीय स्टेशन रोड में शनिवार की शाम लगभग चार बजे माल लदे एक ट्रक की चपेट में आने से तीन साल की इमराना बुरी तरह से घायल हो गयी. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जावेद अंसारी की तीन वर्षीय इमराना सड़क पार कर रही थी. उसी वक्त जेएच 05 एएम 0965 नंबर की ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. समाजसेवी अरुण कुमार शर्मा और दिगपाल श्रीवास्तव एनएमसीएच के लिए रवाना हुए.

वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी.घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने ड्राइवर सुरेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया. ट्रक औरंगाबाद जिले के खैरा गांव निवासी जितेंद्र यादव का बताया जा रहा है.