10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के विरुद्ध पार्षद सड़क पर

सासाराम (नगर) : नगर पर्षद में व्याप्त भ्रष्टाचार, विकास योजनाओं में लूट, अवैध तरीके से नगर पर्षद की भूमि की बिक्री, जनता के पैसों का दुरुपयोग समेत कई मांगों को लेकर शहर के पार्षदों ने नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार का पुतला मंगलवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फूंका. इसका समर्थन राजद नगर इकाई […]

सासाराम (नगर) : नगर पर्षद में व्याप्त भ्रष्टाचार, विकास योजनाओं में लूट, अवैध तरीके से नगर पर्षद की भूमि की बिक्री, जनता के पैसों का दुरुपयोग समेत कई मांगों को लेकर शहर के पार्षदों ने नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार का पुतला मंगलवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फूंका.

इसका समर्थन राजद नगर इकाई ने भी की. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि सफाई के नाम पर लाखों की लूट, बीपीएल में गरीबों की जगह अमीरों को शामिल करना नगर पर्षद की पहचान बन गयी है. नगर प्रशासन जन समस्याओं को दूर करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.

पुतला दहन करनेवालों में अतेंद्र कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, दशरथ प्रसाद, नजमा बेगम, श्वेता अग्रवाल, विजय कुमार महतो, कलावती देवी, अंजू मौर्या, संजय अग्रवाल, मो हाफिज, प्रकाश, जयप्रकाश ठाकुर, पप्पू पैठान, पवन कुमार, जफर खां, पूर्व वार्ड आयुक्त मो इलियास, मो रमजानी खां, जितेंद्र कुमार, मो इजहार, सतीश कुमार, बेबी साहनी, बब्लू तिवारी, मो हसनैन, सुदामा मौर्य, दिनेश कुमार, पानमती देवी, उमेश कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, राजद नगर इकाई के मो मुसलिम, कमलेश सिंह, सर्वजीत सिंह, इलियास खां, श्याम चौरसिया, दीपू सिंह, सूपन खां, ललन कुशवाहा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel