दो बाइकें टकरायीं, तीन लोग जख्मी, दो गंभीर

सासाराम नगर : शहर के सोमनाथ मंदिर के समीप पुराने जीटी रोड पर दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बाईक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार रात नौ बजे हुई. स्थानीय लोग तीनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर स्थिति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2018 4:26 AM

सासाराम नगर : शहर के सोमनाथ मंदिर के समीप पुराने जीटी रोड पर दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बाईक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घटना सोमवार रात नौ बजे हुई. स्थानीय लोग तीनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, तकिया मुहल्ला निवासी मुन्ना चौधरी (45) व अमित राज (30) बाइक से आदमापुर जा रहे थे.

तभी डेहरी की ओर से आ रहे बाईक सवार मुफस्सील थाना क्षेत्र के सुम्हा निवासी मनोज सिंह (28) बालू लदे ट्रक से बचने के दौरान गलत लेन में घुस गये और सामने से आ रही बाइक से टकरा गये. दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई. इसमें तीनों बाइक सवार जख्मी हो ये. घटना के बाद स्थानीय लोग ट्रक का पीछा किये, लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग निकला. इधर, इस घटना में मुन्ना चौधरी व अमित राज को गंभीर चोट लगी है. परिजन दोनों को मंगलवार सुबह इलाज के लिए वाराणसी ले गये.

बालू लदे वाहनों से शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं : शहर में पुरानी जीटी रोड पर बालू लदे वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. आये दिन लोग बालू लदे वाहनों की चपेट में आने से चोटिल हो रहे है. बालू लदे वाहनों को चालक पुलिस से बचने के लिए तेज गति से वाहन चला रहे हैं. जिससे दुर्घटनाएं हो रही है. शहर में माईको स्थित पुराने जीटी रोड पर सात अप्रैल की सुबह बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी थी.
पुलिस तेज गति से चल रहे बालू लदे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे लोगों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर, सदर डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि सड़क पर बालू लदे वाहन तेज गति से चलाये जा रहे है. इनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है. लेकिन अब इसमें अधिक सख्ती बरती जायेगी.

Next Article

Exit mobile version