मुस्लिम कलाकार बना रहे पंडाल

वर्ष 1976 से यहां बन रहा भव्य पंडाल छात्र नवयुवक संघ यहां कराता है पूजा डेहरी कार्यालय : शहर से गुजरने वाले एनएच टू सी पर तार बंगला मोड़ के समीप अब्दुल कयूम अंसारी भवन के पास वर्ष 1976 से नवरात्र में पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा चली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2017 5:40 AM

वर्ष 1976 से यहां बन रहा

भव्य पंडाल
छात्र नवयुवक संघ यहां कराता है पूजा
डेहरी कार्यालय : शहर से गुजरने वाले एनएच टू सी पर तार बंगला मोड़ के समीप अब्दुल कयूम अंसारी भवन के पास वर्ष 1976 से नवरात्र में पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा चली आ रही है. छात्र नव युवक संघ समिति, तार बंगला वार्ड 38 के युवाओं द्वारा उत्साह के साथ पूजा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है. समिति के उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने बताया कि वर्ष 1976 में इस इलाके के तार बंगला, सिंचाई कॉलोनी, कमरनगंज, कटार, बीएमपी, निरंजन बिगहा आदि मुहल्लों में कई प्रतिमाओं की स्थापना होती है.
वर्तमान अध्यक्ष विनोद सिंह यादव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ जन सहयोग से लाखों रुपये इकट्ठा कर यहां पूजा का कार्यक्रम किया जा रहा है. कोलकत्ता से आये आठ मुस्लिम कलाकार कासिम, सलीम, फिरोज, सलाउद्दीन, सरजहान, शफीक गुड्डू व हाशिम द्वारा यहां पिछले 10 वर्षों से पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है. पंडाल निर्माण पर करीब दो लाख रुपये व पूरे पूजा में करीब चार लाख रुपये खर्च आता है. समिति के संयोजक रितेश कुमार, उप संयोजक बंटी यादव, सचिव अजय सिंह, उप सचिव सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, उप कोषाध्यक्ष पेंटर चौधरी, संगठन मंत्री पप्पू सोनी, मीडिया प्रभारी प्रकाश जी, उप मीडिया प्रभारी पप्पू पांडे, सदस्य दीपक यादव, बन सिंह, रामबाबू चौधरी आदि द्वारा दिन रात एक कर जन सहयोग से पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं. उक्त पूजा पंडाल को देखने व मां की आराधना करने के लिए शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाको से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं को कोई कष्ट न हो इसके लिए पूजा समिति के सभी सदस्य लगातार अपनी सेवा देते हैं.

Next Article

Exit mobile version