Road Accident In Bihar: बिहार के भोजपुर और जमुई में सड़क दुर्घटना हुई है. भोजपुर में सड़क हादसे में एक डांसर की मौत हो गई है. साथ ही दो लोग जख्मी है. वहीं, जमुई में ट्रक ने दो किशोर को रौंद दिया है. इसमें एक की मौत हो गई है. 14 वर्षीय युवक प्रिंस कुमार की मौके पर मौत हो गई. जबकि, उसका भाई घायल है. प्रिंस कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था. घटना झाझा थाना क्षेत्र के मछिंद्रा मोड़ की है. भोजपुर के हिया- बिहटा स्टेट हाईवे के जगदीशपुर थाना इलाके के गणपत टोला गांव के पास ट्रक ने युवती को कुचल दिया. इसमें इसकी मौत हो गई है.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बिहार में सड़क हादसे के कई मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है. इसी बीच सड़क हादसे में भोजपुर में डांसर की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग जख्मी है. घायल लोगों का अस्पातल में इलाज जारी है. बुधवार को भोजपुर के साथ जमुई में भी सड़क दुर्घटना हुई है. बताया जाता है कि डांसर सहित तीन लोग गोवर्धन पूजा में प्रोग्राम कर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने इन्हें रौंद दिया और 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. डांसर और युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने डांसर को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दो जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के देवढ़ी थाना क्षेत्र के बालू गांव की कान्हा की बेटी नगमा (16) के रूप में की गई है. यह पेशे से डांसर थी. अक्टूबर के महीने में ही यह यहां डांस सीखने आई थी. जमुई में बुधवार को अपर थानाध्यक्ष की रौंदकर बालू माफियाओं के द्वारा हत्या कर दी गई. इसके बाद बुधवार को ट्रक ने दो किशोर को रौंद दिया है. इसमें एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इस दौरान यह सड़क हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.