RJD MLC सुनील सिंह एक दिन के लिए सस्पेंड, सदन में नीतीश के फोटो के साथ की गयी टिप्पणी पर हुई कार्रवाई

विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश कुमार का एक फोटो सदन में दिखाया. इस फोटो को दिखाये जाने के बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की और सत्र में एक दिन के लिए उन्हें निलंबित कर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2022 5:41 PM

पटना. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया है. दरअसल, विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश कुमार का एक फोटो सदन में दिखाया. इस फोटो को दिखाये जाने के बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की और सत्र में एक दिन के लिए उन्हें निलंबित कर दिया.

विपक्ष ने किया हंगामा

राजद एमएलसी सुनील सिंह मंगलवार को सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पायेंगे. कार्यकारी सभापति के इस फैसले के विरोध में विपक्ष ने सदन में जारदार हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यकारी सभापति ने सुनील सिंह के खिलाफ मामला आचरण समिति के पास भेज दिया. विधान परिषद की आचरण समिति अब राजद एमएलसी के खिलाफ इस मामले को देखेगी.

सभापति के रोकने के बावजूद की टिप्पणी

बताया जाता है कि विधान परिषद में विनियोग विधेयक पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार का एक फोटो राजद के एमएलसी दिखाने लगे. सदन में इसे दिखाने पर कार्यकारी सभापति ने आपत्ति जतायी और राजद एमएलसी को रोका, लेकिन इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह फोटो दिखाते हुए नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते रहे. इस व्यवहार को कार्यकारी सभापति ने गलत माना और उन्हें एक दिन के लिए सत्र से निलंबित कर दिया.

सुनील सिंह ने खुद को बताया बेकसूर

वहीं सदन से बाहर निकलकर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिस वजह से उनको निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि फिर भी सभापति का आदेश है, तो हमें मंजूर है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के लोग राजद अध्यक्ष लालू यादव को लेकर सदन में तरह-तरह की बातें करते हैं, तब तो सभापति की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है, लेकिन आज जब मैंने सीएम को लेकर बात की तो उनको बुरी लग गयी.

किसी कार्रवाई से नहीं डरता

वहीं, आचार समिति से जांच को लेकर भी सुनील सिंह ने कहा कि हमने कुछ ऐसा नहीं किया है, जिसका हमें डर लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष कुछ करता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो भी हुआ है, वह ठीक नहीं हुआ है. अचार समिति इसकी जांच करे, अगर हम गलत होंगे तो फिर देखेंगे करना क्या है.

Next Article

Exit mobile version