रिटायर्ड फौजी के पुत्र की पीटकर हत्या, रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना के राहुल नगर (वार्ड छह) निवासी रिटायर फौजी चंद्र मोहन झा के छोटे पुत्र साेनू कुमार (22) की अपराधियों ने पीटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने को शव को सोनू के घर से करीब दो सौ मीटर दूर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर रख दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2023 1:30 AM

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना के राहुल नगर (वार्ड छह) निवासी रिटायर फौजी चंद्र मोहन झा के छोटे पुत्र साेनू कुमार (22) की अपराधियों ने पीटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने को शव को सोनू के घर से करीब दो सौ मीटर दूर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर रख दिया. ट्रेन से उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया. सोनू मूलत: कटरा के शिवदासपुर का रहने वाला था. करीब डेढ़ साल से राहुल नगर में रह रहा था. वह अपने भाई के साथ किराना की दुकान भी चलाता था. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, उसके हाथ और पसली की हड्डी टूटी है. दोनों हाथ की हथेली पर भी कई गंभीर जख्म है़ं. पिता चंद्र मोहन के बयान पर मोबाइल पर फोन करने वाले दो लोगों को आरोपित बनाया गया है. सोनू के स्मार्ट फोन को जीआरपी ने जब्त कर लिया है.

ट्रेन से कटा मिला शव: जीआरपी

जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि रेल ट्रैक से शव बरामद किया गया है. शव ट्रेन से कटा प्रतीत होता है. पिता का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने फोन करने वाले दो लोगों को आरोपित बनाया है. इसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम सोनू के मोबाइल पर एक कॉल आया था. बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस हुई थी. इसके बाद सोनू दुकान से संजय सिनेमा की ओर गया, तो लौट कर नहीं आया. घटना शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच की है. जीआरपी ने करीब सात बजे शव को बरामद किया. उसका मोबाइल भी मिला जिससे परिजनों को सूचना दी गयी. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. उसका दाह संस्कार सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया.

जीआरपी ने बटलर कॉलोनी में जांच की

जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के साथ जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू पुराना बटलर कॉलोनी स्थित खंडरनुमा क्वार्टर में भी गये. वहां मादक पदार्थ सहित कई प्रतिबंधित वस्तुएं मिलीं. पुलिस के साथ परिजनों को आशंका है कि उसी खंडरनुमा क्वार्टर में उसकी पिटाई की गयी.

बटलर कॉलोनी में हुई पिटाई

परिजनों ने बताया कि शाम छह बजे सोनू दुकान पर ही था. उस वक्त उसे एक फोन आया. कॉल करने वालों ने उसे संजय सिनेमा के पास बुलाया. उसके बाद साेनू तेजी से संजय सिनेमा की ओर गया. परिजनों ने आशंका जतायी कि कॉल करने वाले ने उसे अगवा कर पुराना बटलर कॉलोनी के एक खंडरनुमा क्वार्टर में ले गया. वहां पिटाई की और रेल ट्रैक पर रख दिया.

Next Article

Exit mobile version