भागलपुर जंक्शन के चार किमी के दायरे में बनेगी यार्ड, ट्रेनों की संख्या और ये सुविधाएं बढ़ायी जाएगी

Bhagalpur railway junction: भागलपुर स्टेशन के चार किलोमीटर क्षेत्रफल में ट्रेन शेडिंग यार्ड का विस्तार होगा. ट्रेनों की संख्या बढ़ने की संभावना पर विस्तार किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2022 1:59 AM

भागलपुर: स्टेशन के चार किलोमीटर क्षेत्रफल में ट्रेन शेडिंग यार्ड का विस्तार होगा. ट्रेनों की संख्या बढ़ने की संभावना पर विस्तार किया जायेगा. इस विकास कार्य के लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी. रेलवे की जमीन पर अवैध झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहने वाले 600 से अधिक लोगों को रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को नोटिस थमाया है. जिन लोगों को नोटिस दी गयी है, उन सभी से हस्ताक्षर भी कराये गये हैं.

दस दिनों के अंदर हटाया जाएगा अतिक्रमण

नोटिस में सभी को 10 दिनों में रेलवे की जमीन को खाली करने की मोहलत दी है. समय पर खुद अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी से झोपड़ियां तोड़कर हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी है. रेलवे अधिकारी के अनुसार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी को भी नोटिस थमाया गया है. भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास निर्मित तीन मंजिला भवन के एक हिस्से में रेलवे की जमीन अतिक्रमित है.

इस जगह पर यार्ड का किया जाएगा विस्तार

शेडिंग यार्ड भीखनपुर गुमटी नंबर से छोटी रेलवे लाइन हवाई अड्डा तक विस्तार किया जाना है. यहां पटरियां बिछायी जायेगी. यही नहीं, रेलवे की जमीन पर भीखनपुर के पास क्वार्टरों का भी निर्माण होगा.

Next Article

Exit mobile version