इंटर कॉलेज में अंकपत्र देने में अवैध वसूली पर हंगामा

इंटर कॉलेज में अंकपत्र देने में अवैध वसूली पर हंगामा

By Prabhat Khabar | August 11, 2020 7:39 AM

पूर्णिया. शहर के रामबाग में एक कॉलेज में अंकपत्र व एसएलसी देने में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया. छात्र राजद के जिला अध्यक्ष संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव ने बताया कि छात्रों का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता मोहम्मद बिस्मिल ने किया. सारे छात्रों ने कालेज में तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया. मोहम्मद बिस्मिल ने आरोप लगाया कि 12 वीं के छात्रों से अंकपत्र के लिए 100 रुपये और सीएलसी के लिए 400 रुपये अवैध तरीके से वसूला जा रहा है.

बिस्मिल ने बताया कि अकंपत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और सीएलसी नि:शुल्क दिये जाने का प्रावधान है. उन्हाेंने प्रशासन के मां की कि निजी इंटर कालेजाें की मनमानी पर अंकुश लगाये. इस मौके पर छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव पीयूष पुजारा, छात्र राजद कार्यकर्ता दीपक कुमार, अंकित झा, मो. फरजान, विकेश कुमार, आसीफ,अजमल, सरफराज आदि छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version