हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, तीन घायल

वे सभी शादी का कार्ड बांट कर बाइक से घर लौट रहे थे

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:01 PM

पूर्णिया. स्कार्पियो और दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह हादसा गुरुवार की शाम डगरुआ थाना क्षेत्र के केतारे पुल के पास हुई. मृतकों में डगरुआ थाना के कन्हरिया का मो आदिल (26 वर्ष) एवं विकास कुमार (27 वर्ष) शामिल है. घायलों में मो जिशान, मो नशीम एवं अफसर है. इनमें मो जिशान एवं अफसर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक आदिल के पिता कन्हरिया के सरपंच हैं. डगरुआ थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवक की मौत हुई है. स्कार्पियो को जब्त कर थाना लाया जा रहा है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. सरपंच साहिद रजा ने बताया कि दो बाइक पर उनका बेटा समेत पांच युवक गुलाबबाग से कन्हरिया की ओर जा रहे थे. वे सभी शादी का कार्ड बांट कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान केतारे पुल के पास तेज रफ्तार से सामने से आ रहे स्कार्पियो से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें उसके बेटे और विकास कुमार की मौत हो गयी. सभी घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version