सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली क्षेत्रक मुख्यालय से आरएन साह चौक तक किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:19 PM

पूर्णिया. क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली क्षेत्रक मुख्यालय से आरएन साह चौक तक किया गया. इस कार्यक्रम में राजेश टिक्कु,उपमहानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के मार्गदर्शन में मुख्यालय के अधिकारियों, कार्मिको ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया. मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन शैली में बदलाव के जरिये आम जनता के बीच बढ़ते हुए प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे मे आम जनता के बीच जागरूकता की भावना को पैदा करने के लिए किया गया. इस कार्यक्रम के अवसर पर संजीव कुमार द्वितीय कमान अधिकारी(प्रशासन ), पवन कुमार शर्मा उप कमांडेंट, अमित कुमार सिंह (सहायक -कमांडेंट), निरीक्षक (सामान्य ) रघुपाल, निरीक्षक (सामान्य ) सोनू तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारी व बलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version