मक्का व्यापारी के बाइक की डिक्की से उड़ाये गये छह लाख में से चार लाख बरामद

कोढ़ा गैंग ने दिया था घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 6:54 PM

कोढ़ा गैंग ने दिया था घटना को अंजाम

पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के गुंडा चौक स्थित मक्का व्यापारी के बाइक की डिक्की तोड़कर निकाले गये छह लाख रुपये मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर आरोपित कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज में छापेमारी कर उड़ाये गये रुपये में से चार लाख रुपये बरामद कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी पकड़ में नहीं आया है. रुपये बरामदगी के बाद पुलिस जल्द ही मामले के उद्भेदन का दावा किया है.

शहर में कटिहार जिले का कोढ़ा गैंग सक्रिय : एसडीपीओ

रविवार को सदर थाना में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि एक बार फिर शहर में कटिहार जिले का कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है. बीते 24 मई को मक्का व्यापारी चंदन नगर गुंडा चौंक निवासी राजेश जयसवाल के बाइक की डिक्की से छः लाख रूपया बदमाशों ने उस समय उड़ा लिए जब वह बैंक से रुपये निकासी कर घर पहुंचे थे.वह अपनी बाइक को घर के दरवाजे पर खड़ी कर अन्दर चले गये थे.इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में घटना के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया. टीम में सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल, डगरूआ थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सअनि मो. सजमुल हसन के द्वारा सीसीटी फुटेज के सहयोग एवं विश्वसनीय सुत्रों से प्राप्त सूचना के आलोक में 25 मई की रात में कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज में कोढ़ा थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी के घर के कमरे में पलंग के बिछावन के नीचे से चार लाख रूपया बरामद किया गया.छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

फोटो.26 पृूर्णिया 20- घटना के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version