पूर्णिया में लगातार हो रहे चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप

पूर्णिया में लगातार हो रहे चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप

By Prabhat Khabar | August 7, 2020 9:17 AM

पूर्णिया: मुफस्सिल थाना के द्वारा थाना के निकट और रानीपतरा बाजार में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया. प्रति व्यक्ति पचास रुपये का चालान काटने से बाजार में लोगों के बीच हड़कंप मचा रहा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में लगातार बीते कई दिनों से थाना के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत सभी बड़ी छोटी गाड़ी को रोककर उनमें बैठे सभी लोगों से मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया. साथ ही बिना मास्क पहने लोगों का पचास रुपये प्रति व्यक्ति चालान भी काट गया.

साथ ही सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रोड परमिट, इंश्योरेंस आदि जरूरी कागजात की जांच की जा रही है. वैसे लोग जिनके कागजात प्रयाप्त नहीं पाया गया, उनसे सरकार के द्वारा निर्धारित जुर्माना वसूला गया. जिससे चालकों में हड़कंप मच गया लोग मुख्य सड़क को छोड़ यत्र तत्र मार्ग से जाने को विवश है. मौके पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, एएसआइ, मनोज मिश्रा, मधुसूदन मंडल सहित पुलिस बल मौजूद थे. जिससे सभी छोटी बड़ी गाड़ी को रोककर बारीकी से जांच किया जा रहा है.फोटो-5- वाहन चेक करती पुलिस.

Next Article

Exit mobile version