गरमी ने बढ़ायी लोगों की बेचैनी
Advertisement
तेज आंधी के मिल रहे संकेत
गरमी ने बढ़ायी लोगों की बेचैनी पूर्णिया : भीषण तपिश से मिनी दार्जिलिंग का पीछा नहीं छूट रहा है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सूरज के कड़े तेवर के आगे लोग पस्त हो गये हैं. गुरुवार को भी सूरज ने रौद्र रूप कायम रखा. दोपहर में पारा 37 डिग्री पर पहुंच गया. ऊमसभरी […]
पूर्णिया : भीषण तपिश से मिनी दार्जिलिंग का पीछा नहीं छूट रहा है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सूरज के कड़े तेवर के आगे लोग पस्त हो गये हैं. गुरुवार को भी सूरज ने रौद्र रूप कायम रखा. दोपहर में पारा 37 डिग्री पर पहुंच गया. ऊमसभरी गरमी और चिलचिलाती धूप के कारण अधिकतर लोग घरों में दुबक गये.
इसके कारण जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा वहीं बहुत जरूरत होने पर ही लोगों ने बाजार का रूख किया. बाजारों में शीतल पेय की बिक्री काफी बढ़ गयी है. लोग बड़े पैमाने पर तरबूज, खीरा जैसे मौसमी फलों की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि खानपान से शरीर के तापमान को नियंत्रित रखा जा सके.
आर्द्रता की वजह से बढ़ी परेशानी
आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज तल्ख रह सकता है. बहरहाल अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इसमें और इजाफा होने की आशंका है. समस्या यह है कि आर्द्रता की वजह से स्वाभाविक गरमी से अधिक गरमी का एहसास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक डाॅ देवन चौधरी के अनुसार मौसम की यह तल्खी आगे और भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि आर्द्रता 60 फीसदी से नीचे रह रही है, लेकिन आसमान में बादल छाये रहने की वजह से यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है. मौसम अगर साफ रहे तो 60 फीसदी आर्द्रता रहने पर भी अधिक समस्या नहीं होती है.
तापमान में बढ़ोतरी
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
30 मई 35 डिग्री 27 डिग्री
31 मई 36 डिग्री 25 डिग्री
01 जून 37 डिग्री 26 डिग्री
02 जून 37 डिग्री 26 डिग्री (संभावित)
03 जून 38 डिग्री 26 डिग्री
(संभावित)
माॅनसून की बारिश तक रहेगी परेशानी
मौसम वैज्ञानिक डाॅ देवन चौधरी के अनुसार बिहार में 12 से 16 जून के बीच माॅनसून के पहुंचने की संभावना है. तब तक यह समस्या बरकरार रहेगी. उन्होंने बताया कि हालांकि प्री मानसून बारिश की भी संभावना है. इस वजह से गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है. जब माॅनसून की बारिश श्ुरू हो जायेगी, तब काफी हद तक गरमी से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना सीमांचल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement