पूर्णिया : सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कंगारू मदर केयर यूनिट व पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने गुरुवार को किया. इस अवसर पर सदर विधायक विजय कुमार खेमका, कसबा विधायक आफाक आलम, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, उप विकास आयुक्त रामशंकर, सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी द्वारा एसएनसीयू इकाई, मेटरनिटी वार्ड, प्रसव कक्ष व नवनिर्मित प्रसूति शल्य कक्ष का निरीक्षण किया गया.
पोषण पुनर्वास केंद्र धमदाहा स्थित अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. सिविल सर्जन डाॅ वसीम ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में 06 माह से 05 वर्ष के अति कुपोषित बच्चों को 21 दिन तक रखने का प्रावधान है. केंद्र में मां व बच्चे दोनों को पोषित व संतुलित आहार दिया जायेगा. इससे बच्चे एवं मां का समुचित विकास हो सकेगा. सीएस डाॅ वसीम ने बताया कि कंगारू मदर केयर यूनिट में अत्याधुनिक बेड, एसी से सुसज्जित ब्रेस्ट फिडिंग चैंबर यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किया गया है.
कंगारू मदर केयर यूनिट में समय से पूर्व जन्मे बच्चे, कम वजन वाले बच्चे व संक्रमित बच्चों को रखा जायेगा. यूनिट में शिशु को गरमी मिलती रहेगी और स्तनपान को बढ़ावा मिलेगा. बताया कि शिशु के वजन व विकास में बढ़ोतरी होगी तथा मां व शिशु के बीच लगाव बढ़ेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि यूनिट की स्थापना से संक्रमण से होने वाली मृत्यु को रोका जा सकेगा. इससे नवजात के मृत्यु दर में कमी लायी जायेगी. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.