17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलझेगा जमीन विवाद जल्द होगी रास्ते के लिए जमीन की मापी

खाखोबाड़ी गांव में अपर समाहर्ता व अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत रजीगंज पंचायत के रायपुर खाखोबाड़ी महादलित टोला में कब्रिस्तान तक संपर्क पथ निर्माण के लिए जिला पदाधिकारी पूर्णिया के आदेशानुसार ज्ञापन संख्या 836 के आलोक में गठित टीम में अपर समाहर्ता डा रवींद्र […]

खाखोबाड़ी गांव में अपर समाहर्ता व अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की

रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत रजीगंज पंचायत के रायपुर खाखोबाड़ी महादलित टोला में कब्रिस्तान तक संपर्क पथ निर्माण के लिए जिला पदाधिकारी पूर्णिया के आदेशानुसार ज्ञापन संख्या 836 के आलोक में गठित टीम में अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह गुरुवार को रायपुर खाखोबाड़ी पहुंचे ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों की बात सुनी और अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अंचल अमीन द्वारा रास्ते की मापी कर उसकी सीमांत कर दें.
अपर समाहर्ता ने कहा कि जल्द से जल्द रास्ते की मापी होगी. मापी के बाद जिस जमीन को रास्ता के लिए लिया जाएगा, उस जमीन मालिक को मुआवजा दिया जायेगा. सड़क से कब्रिस्तान का रास्ता बनाया जाएगा. कुल 43 डिसमिल रास्ता के लिये जमीन प्राप्त की जायेगी. बैठक में जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि लंबे समय से आ रहे कब्रिस्तान जाने का रास्ते का विवाद अब जल्द से जल्द समाप्त होगा. बैठक में जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, विमल सिंह, मनोज चौधरी,मंटू चौधरी, राजस्व कर्मचारी अवधेश गुप्ता, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, शंकर ऋषि, कैलाश ऋषि, मोहम्मद इमरान आदि थे.
12 सितंबर 2012 को कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में खाखोबाड़ी निवासी रूबी देवी व संजय सिंह की मौत हो गयी थी. इस रास्ते को लेकर पदाधिकारियों की पूर्व में भी दो बार बैठक हो चुकी है. कागजी सभी प्रक्रिया बनकर तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें