बहियार में घास काट रही थी ननद व भाभी
Advertisement
ननद व भाभी से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म का प्रयास
बहियार में घास काट रही थी ननद व भाभी महिला की चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण ग्रामीणों को आता देख भागे तीनों युवक कसबा : कसबा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया गांव में घास काट कर वापस घर आ रही किशोरी व उसकी भाभी के साथ तीन अज्ञात युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हालांकि पीड़िता […]
महिला की चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण
ग्रामीणों को आता देख भागे तीनों युवक
कसबा : कसबा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया गांव में घास काट कर वापस घर आ रही किशोरी व उसकी भाभी के साथ तीन अज्ञात युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हालांकि पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों को जुटते देख आरोपी वहां से फरार हो गये.
पुलिस ने घटनास्थल से आरोपितों की साइकिल जब्त की है. कसबा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी माधुरी कुमारी के सामने फर्द बयान दिया. दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर जब घास काट कर अपने घर वापस जा रही थी तभी तीनों युवकों ने बुरी नीयत से दबोच लिया. जोर-जबरदस्ती के दौरान नाक से सोने की बूंदी भी खींच ली. दोनों ने बताया कि हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां पर दौड़े आये.
ग्रामीणों को आता देखकर आरोपित युवक भाग खड़े हुए. भागने के क्रम में उनकी साइकिल छूट गई जो बाद में ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दी. पीड़िता की ओर से बताये आरोपितों के हुलिये और वेशभूषा के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गयी है. पुलिस को भरोसा है कि आरोपियों की साइकिल से उन तक पहुंचने में वह कामयाब हो जायेगी. खेतों में इस तरह की घटनाएं होने से महिलाओं में भय का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement