पूर्णिया : सदर अस्पताल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां क्षेत्र के लोग इलाज कराने आते हैं. ओपीडी में जांच कराने के लिए कैश काउंटर पर रसीद कटाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है और लोग घंटों भर लाइन में खड़े होने के बाद रसीद कटा पाते हैं. सोमवार की सुबह काउंटर पर अचानक हंगामा हो गया और अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बताया कि घंटे भर से लाइन में खड़े हैं, लेकिन पुरजी नहीं कट पायी है और काउंटर के अंदर कुछ बाहरी लोग घुस कर पुरजी कटा रहे थे.
लोगों ने आरोप लगाया कि काउंटर के अंदर दलाल के द्वारा पुरजी कटाया जाता है. पीड़ितों ने यह भी बताया कि दलाल द्वारा लोगों से 50 रुपया लेकर काउंटर कर्मचारी को दो रुपये के जगह 20 रुपये देकर पुरजी कटाता है और बाहर खड़े लोगों को अपने पारी का घंटों भर इंतजार करना पड़ता है. हंगामे होते देख अंदर घुसे दलाल भाग गये. बाद में अस्पताल कर्मियों ने उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया.