प्रदर्शन. गृहरक्षकों ने लगाये सरकार विरोधी नारे
Advertisement
थाली पीट किया विरोध
प्रदर्शन. गृहरक्षकों ने लगाये सरकार विरोधी नारे पूर्णिया : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर जिले के गृहरक्षकों ने शनिवार को सड़कों पर उतर कर थाली-लोटा बजा कर विरोध जताया. सभी गृहरक्षक अपने हाथों में थाली-लोटा लेकर जिला समादेष्टा कार्यालय से निकले और गिरजा चौक, आस्था मंदिर होते हुए आरएन साह चौक पहुंच […]
पूर्णिया : बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर जिले के गृहरक्षकों ने शनिवार को सड़कों पर उतर कर थाली-लोटा बजा कर विरोध जताया. सभी गृहरक्षक अपने हाथों में थाली-लोटा लेकर जिला समादेष्टा कार्यालय से निकले और गिरजा चौक, आस्था मंदिर होते हुए आरएन साह चौक पहुंच कर पुन: वापस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सभी गृहरक्षक थाली-लोटा बजाते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे.
जुलूस का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव कर रहे थे. श्री यादव ने गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हड़ताल के दो माह बीत चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है. कहा कि समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन विडंबना यह है कि तथाकथित सुशासन की सरकार में अपनी बातों को लोकतांत्रिक तरीके से रखने का भी अधिकार लोगों को नहीं है.
राज्य के करीब 70 हजार गृहरक्षक भुखमरी के कगार पर है. लेकिन सरकार को गृहरक्षकों की चिंता नहीं है. मौके पर संघ के सचिव मणिकांत यादव, उप सचिव राकेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष जेनेश्वर साह, डेलीगेट उपेंद्र प्रसाद यादव, कार्यालय सचिव चंद्रकिशोर कुमार, जय प्रकाश यादव, दिलीप झा, योगेंद्र प्रसाद, गोपाल चंद्र विश्वास, दिनेश मंडल, श्यामल किशोर यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement