Advertisement
2639 बोतल विदेशी शराब नष्ट
पूर्णिया : कोशी कॉलोनी स्थित बिहार राज्य विवरेज कॉरपोरेशन की गोदाम में रखा 2639 बोतल विदेशी शराब का विनष्टीकरण कार्य शुक्रवार को संपन्न हुआ. शराब की सभी बोतलों को गोदाम परिसर में एक गड्ढा बना कर बहा दिया गया. बहाये गये बोतलों में 1726 बोतल बीयर के एवं 22 बोतल ह्विस्की के थे. शराब की […]
पूर्णिया : कोशी कॉलोनी स्थित बिहार राज्य विवरेज कॉरपोरेशन की गोदाम में रखा 2639 बोतल विदेशी शराब का विनष्टीकरण कार्य शुक्रवार को संपन्न हुआ. शराब की सभी बोतलों को गोदाम परिसर में एक गड्ढा बना कर बहा दिया गया. बहाये गये बोतलों में 1726 बोतल बीयर के एवं 22 बोतल ह्विस्की के थे. शराब की बोतलों के विनष्टीकरण की प्रक्रिया का प्रारंभ उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह एवं डीसीएलआर के समक्ष किया गया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विवरेज के गोदाम में रखे विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिनमें 216 कार्टून एवं 25 बोतल बीयर और 21 बोतल 180 एमएल एवं एक बोतल 750 एमएल के विदेशी शराब शामिल हैं. बताया कि विवरेज में 21 मई 2015 से 05 मार्च 2016 तक रखे हुए विदेशी शराब को नष्ट कर दिया गया है.
कार से 60 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार : छापेमारी के क्रम में शुक्रवार को एक इंडिका कार (डब्लूबी 02 जेड-7634) से 60 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस मामले में कार पर सवार केनगर थाना अंतर्गत गणेशपुर के संजय साह को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement