जलालगढ़ : अगर शादी के वक्त दूल्हे से आधार कार्ड मांग लिया जाये तो आप क्या कहेंगे. अगर सराती पक्ष की इस मांग पर दूल्हा भाग खड़ा हो तो आप जरूर सोचेंगे कि दाल में कुछ काला है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र की एकंबा पंचायत में निकाह के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ. सराती पक्ष ने जब दूल्हे का आधार कार्ड मांगा तो दूल्हे को अचानक पेशाब लग गयी. पेशाब करने के बहाने दूल्हा वहां से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बरातियों को बंधक बना लिया.
Advertisement
इधर आधार कार्ड मांगा, तो दूल्हा हुआ फरार
जलालगढ़ : अगर शादी के वक्त दूल्हे से आधार कार्ड मांग लिया जाये तो आप क्या कहेंगे. अगर सराती पक्ष की इस मांग पर दूल्हा भाग खड़ा हो तो आप जरूर सोचेंगे कि दाल में कुछ काला है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र की एकंबा पंचायत में निकाह के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ. सराती पक्ष ने […]
इधर आधार कार्ड…
प्रभारी थानाध्यक्ष नंदलाल पासवान ने बताया कि सराती पक्ष की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी बंधक बराती को थाने लाया गया है. दो वाहनों को भी जब्त किया गया है. पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोरखधंधे के पीछे कोई मानव तस्करी है या फिर कुछ और कारण.
घटना के बाद पड़ोसी टोला में भी रुका निकाह : ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को एकंबा नहर टोल और एकंबा दुर्गा मंदिर के पीछे दो अलग-अलग लड़कियों का निकाह होना था. बराती पक्ष एक ही थे. दुर्गा मंदिर के पीछे मो मोसिन अंसारी की बेटी से निकाह के दौरान दूल्हा के भागने के बाद ग्रामीण नहर टोल पहुंचे. वहां दिलशाद की बहन का निकाह होना था. अधिकांश बराती वहीं गये थे. निकाह को रोक कर बरातियों को बंधक बना लिया गया. मौके पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने बंधक बराती और एक दूल्हा आरिफ को पकड़ लिया. दो चार चक्का वाहन जो नहर टोल साहिद अंसारी के घर पर था उसे जब्त कर लिया गया. वहीं क्षेत्र के पंसस कैसर अंसारी, समाजसेवी श्यामानंद साह, तियरपारा पंचायत के पूर्व मुखिया तनवीर अंसारी, बाल सखा के टीम लीडर, मंटू, आरफीन आदि ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
हरदा खुदना का दूल्हा और बाराती किशनगंज के रहनेवाले : ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हरदा के खुदना गांव में इस गांव की कई बेटियां ब्याही गयी हैं. दूल्हे के बारे में हर बार कोई न कोई शिकायत रहती है. इस बार जब हरदा खुदना गांव के दूल्हे से पड़ताल करने की कोशिश की गयी तो वह भाग खड़ा हुआ. जब बरातियों से पता पूछा गया, तो वे किशनगंज के निवासी निकले. किशनगंज के बंधक बराती अब्दुल अली और उसकी पत्नी ने बताया कि इन दूल्हों की कई शादियां रहती हैं. ये अलग-अलग जगहों पर सभी बीवियों को रखते हैं.
मुख्य आरोपित असलम की तलाश में जुटी पुलिस
लड़की के परिवार को झांसा देकर शादी कराने के नाम पर रुपये लेनदेन का काम पूर्णिया हरदा के खुदना गांव का असलम करता है. असलम खुद अपने गांव में नहीं रहता बल्कि वह किशनगंज के उत्तरपाली में रह कर इस रैकेट को चलता है. असलम की एक पत्नी सुल्ताना का मायका जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव में है. साथ ही असलम के किशनगंज के मकान मालिक अब्दुल अली और उसकी पत्नी ने बताया कि वह किशनगंज में दो बीबी को रखता है और दो बीबी दूसरे जगह रखता है. बरातियों का कहना है कि असलम ने ही कहा कि बरात जाना है. असलम रैकेट और निकाह के खेल को बड़ी सफाई से अंजाम देता है. एक लड़की के पिता मोसिन ने बताया कि निकाह के लिए 50 हजार रुपये असलम को गुरुवार को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement