पूर्णिया : राज्य में पूर्णरूपेण शराबबंदी के बाद शराबियों के लिए गांजा बेहतर विकल्प बन गया है. शराब के शौकीनों के लिए अवैध शराब के आसानी से नहीं मिलने और मिल भी गया तो पीने के बाद कानून की परेशानी झेलनी पड़ती है. अगर पकड़े गये तो ब्रेथ एनालाइजर की जांच और जेल जाने की नौबत आती है. ऐसे में गांजा को नशेड़ियों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में अपनाना शुरू किया है. आलम यह है कि शहर के दो दर्जन जगहों पर धड़ल्ले से गांजा की बिक्री हो रही है.
Advertisement
बंगाल व नेपाल के रास्ते चलाया जा रहा कारोबार
पूर्णिया : राज्य में पूर्णरूपेण शराबबंदी के बाद शराबियों के लिए गांजा बेहतर विकल्प बन गया है. शराब के शौकीनों के लिए अवैध शराब के आसानी से नहीं मिलने और मिल भी गया तो पीने के बाद कानून की परेशानी झेलनी पड़ती है. अगर पकड़े गये तो ब्रेथ एनालाइजर की जांच और जेल जाने की […]
नेपाल व बंगाल से पहुंच रहा गांजा : जानकार लोगों के अनुसार नेपाल एवं बंगाल से गांजा की आपूर्ति पूर्णिया में हो रही है. ऐसी बात नहीं है कि नेपाल व बंगाल से गांजा की तस्करी वर्षों से की जाती रही है. लेकिन शराबबंदी के बाद गांजा की मांग बढ़ने लगा और लोग सिगरेट में गांजा भर कर पी रहे हैं. जानकार लोग बताते हैं कि नेपाल का गांजा बंगाल की तुलना में उत्तम क्वालिटी का होता है. इसके अलावा बिहार के मुंगेर स्थित दियरा क्षेत्रों से भी गांजा की आपूर्ति हो रही है.
गांजा के तस्कर गांजा को गंतव्य जगहों पर पहुंचाने में पूरी सावधानी बरतते हैं. गांजा की पैकिंग पर पूरा ध्यान दिया जाता है, ताकि चेकिंग में पुलिस दिग्भ्रमित होते रहे. हाल के दिनों में पुलिस एवं डीआइजी द्वारा की गयी गांजे की बरामदगी में ऐसा देखा गया कि चेकिंग करने वाले भी भौंचक रह गये. यही वजह है कि अधिकांश गांजे की बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर ही की गयी.
खुश्कीबाग व रामबाग से होता है थोक कारोबार : शहर के खुश्कीबाग हाट एवं रामबाग के प्रोफेसर कॉलोनी में गांजा का थोक कारोबार चल रहा है. लोगों की मानें तो खुश्कीबाग से बनमनखी में बड़े पैमाने पर गांजा की आपूर्ति होती है. इस कार्य में खुश्कीबाग का एक सफेदपोश शख्स काफी सक्रिय है. मधुबनी के तड़बन्ना में पूर्व में थोक बिक्री होती थी, लेकिन अब यह खुदरा में सिमट कर रह गया है. 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गांजा खुदरा में बेचा जा रहा है. चाय-पान की दुकान से लेकर छोटे-छोटे किराना दुकानों में गांजा की बिक्री हो रही है. इस धंधे में कारोबारी अजनबी ग्राहकों से परहेज करते हैं. गांजा की खुदरा बिक्री टैक्सी स्टैंड, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड के सामने, मधुबनी स्थित तड़बन्ना, धोबिया टोला, अड़गड़ा चौक, खुश्कीबाग रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, पॉलिटेक्निक चौक, रंगभूमि मैदान चौक, होप अस्पताल चौक, कोर्ट स्टेशन परिसर, हवाई अड्डा मैदान आदि जगहों पर गांजा की तस्करी की जा रही है.
मुंगेर स्थित दियरा क्षेत्रों से भी गांजे की हो रही आपूर्ति
मधुबनी के तड़बन्ना में 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बेचा जा रहा है गांजा खुदरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement