रूपौली : प्रखंड क्षेत्र की गोड़ियरपट्टी श्रीमत्ता पंचायत समिति सदस्य राजेश पंडित द्वारा एक नाबालिग लड़की के अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चर्चानुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है. नाबालिग की मां के द्वारा टीकापट्टी थाना में आवेदन देकर श्री पंडित पर बेटी को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि श्री पंडित दिव्यांग हैं. उनकी पत्नी की मौत करीब छह माह पहले हो गयी है और वे पांच बच्चे के पिता हैं. बताया जाता है कि लड़की के पिता का भी कुछ वर्ष पहले निधन हो गया है. लड़की के घर पंचायत समिति सदस्य श्री पंडित का लगातार आना-जाना होता था. हाल के दिनों में नाबालिग की मां को विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन देकर लगातार श्री पंडित का उसके घर आना-जाना हो रहा था. मंगलवार को नाबालिग को लेकर वे फरार हो गये. थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.