पूर्णियाः गुरुवार को कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ आयुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक की. उपस्थित अभ्यर्थियों से इस चुनाव के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदर्श आचार संहिता से संबंधित महत्वपूर्ण आदेशों एवं अनुदेशों से अवगत कराया.
आदर्श आचार संहिता से संबंधित बिंदुओं का अनुपालन करने का अनुरोध भी किया. साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रत्याशियों की परेशानियों से अवगत हुए और समस्याओं का समाधान भी किया गया. ज्ञातव्य हो कि कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग किया जाना है तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की व्यवस्था की जा रही है. इस निर्वाचन में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान 23 मार्च को आठ बजे पूर्वाह्न् से चार बजे अपराह्न् तक होगी. मतगणना 26 मार्च को आठ बजे पूर्वाह्न् से प्रारंभ होगी.
मतदान के पश्चात पोल्ड मत पत्र पेटिका के लिए वज्रगृह पूर्णिया महाविद्यालय पूर्णिया में बनाया गया है जहां मतगणना की जायेगी. 29 मार्च तक चुनाव संबंधी कार्य संपादन किया जाना है. बैठक में आयुक्त के सचिव राजीव प्रसाद सिंह रंजन, पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक ललित नारायण मिश्र एवं विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.