पूर्णियाः भारतीय योग संस्थान की पूर्णिया जिला इकाई के तत्वावधान में 16 मार्च को पॉलिटेक्निक मैदान में रविवार को प्रात:काल छह बजे से 7.30 बजे तक फूल व चंदन से होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है. इसमें तीनों जिला इकाई के योग साधक, साधिकाओं के अलावा योग में रुचि रखने वाले भाग ले सकते हैं. पतंजलि के जिला प्रधान अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगे हुए हैं.
योग विज्ञान संस्थान में होली
पूर्णिया, रविवार को योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन जिला स्कूल के मैदान में किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी संस्थान के जिला प्रधान सचिव राजकुमार शर्मा ने दी. श्री शर्मा ने बताया कि प्रात: साढ़े पांच बजे से आठ बजे तक चलने वाले इस समारोह में पुष्प एवं चंदन से होली मनायी जायेगी. साथ ही वृंदावन की भांति नाट्य एवं मधुर संगीत का भी कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्णिया के सभी योग साधक-साधिकाओं के अलावा आम लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में जिला मंत्री गोरे लाल चौधरी, जयकांत मंडल, नंद लाल रजक, प्रमोद सिंह, पार्वती पाल, नीलू चक्रवर्ती, प्रकाश रजक, विजय देव, ललितेश्वर सिंह आदि लगे हुए हैं.