पूर्णियाः मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन द्वितीय मातृभाषा की परीक्षा में 249 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं 24,840 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. अनुपस्थित परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 115 और द्वितीय पाली में 134 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा जिले के 29 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है. गुरूवार को परीक्षा के अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. जिला नियंत्रण कक्ष के मुताबिक प्रथम पाली में 13,157 परीक्षार्थी में 13,042 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं द्वितीय पाली में 11,932 परीक्षार्थी में 11,798 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पूर्णिया कॉलेज के केंद्राधीक्षक डा अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है.
बुधवार को द्वितीय मातृभाषा विषय की परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें प्रथम पाली में 291 में 290 और द्वितीय पाली में 391 में 385 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि गुरूवार को मैट्रिक की अंतिम परीक्षा में ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.