9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाजाम से अटकी रही राहगीरों की सांस

सिक्स लेन भी नहीं दिला सका निजात पूर्णिया : जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन सिक्स लेन मंगलवार को महाजाम में फंस कर हांफता रहा, तो इसमें फंसे राहगीरों की सांसें घंटों अटकी रही. कृषि जिंस लदी सैकड़ों गाड़ियां और सवारी गाड़ियों की लंबी कतार सड़क पर सरकती रही और लोग हलकान होते रहे. जाम का […]

सिक्स लेन भी नहीं दिला सका निजात

पूर्णिया : जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन सिक्स लेन मंगलवार को महाजाम में फंस कर हांफता रहा, तो इसमें फंसे राहगीरों की सांसें घंटों अटकी रही. कृषि जिंस लदी सैकड़ों गाड़ियां और सवारी गाड़ियों की लंबी कतार सड़क पर सरकती रही और लोग हलकान होते रहे. जाम का सिलसिला मंगलवार को सुबह से ही आरंभ हो गया था. जीरो माइल से लेकर सोनौली चौक, सोनौली चौक से बागेश्वरी रोड़, हांसदा, सिटी रोड आदि जाम के आगोश में रहा.
जाम की वजह से मंडी से सटे एनएच 57 और 31 पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. दरअसल गुलाबबाग में जाम का नजारा कृषि मंडी में बड़ी संख्या में पहुंचे कृषि जिंसों से लदे वाहनों की वजह से देखने को मिला. इन दिनों मंडी में मक्का किसानों का सीजन है. अलबत्ता मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों किसान अपनी कृषि उपज लेकर पहुंच रहे हैं. वही गुलाबबाग मंडी थोक कारोबार की मंडी है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में किराना व्यवसायी भी पहुंचते हैं.
होमगार्ड के जवानों के हड़ताल पर रहने की वजह से ट्रैफिक संचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है.
दिनभर लगा रहा जाम, लोग रहे हलकान: मंगलवार को अहले सुबह से ही जाम को लेकर गुलाबबाग में भाग-दौड़ की स्थिति बनी रही. कुछ ही घंटे में मंडी के गेट से लेकर जीरो माइल और सोनौली चौक तक इस जाम का विस्तार हो गया. खासकर बायसी अनुमंडल क्षेत्र और कसबा से आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिला मुख्यालय में नौकरी और कोर्ट-कचहरी पहुंचने वाले लोगों ने शॉर्टकट रास्ते को चुना. जाम का यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा.
सिक्स लेन से भी नहीं मिली राहत
गुलाबबाग में जाम की समस्या कोई नयी नहीं है. यही वजह है कि गुलाबबाग को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 2013-14 में सिक्स लेन सड़क का निर्माण आरंभ हुआ. इस सड़क निर्माण लगभग पूरा भी हो चुका है. बावजूद सिक्स लेन से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सिक्स लेन तो बना, लेकिन सुगम परिचालन के लिए ट्रैफिक सिस्टम लागू नहीं हो सका. इसके अलावा सिक्स लेन पर अघोषित रूप से अतिक्रमण है. एक तरफ इस पर दुकानें सजती है तो दूसरी तरफ यह पार्किंग जोन में तब्दील हो चुका है. लिहाजा जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.
रुक गयी रफ्तार, गलियों में चले वाहन
जाम का असर यह था कि मुख्य सड़क पर खड़ी गाड़ियों के बीच से पैदल निकलना भी मुश्किल था. इस हाल में जीरो माइल से पूर्णिया के लिए चलने वाले ऑटो चालकों ने बाइपास और लिंक सड़कों को अपना रास्ता बनाया, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिली. इस दौरान शहर की सभी गलियां अस्त-व्यस्त थी. यह दीगर बात है कि सदर थाना की पुलिस जाम से निबटने की कोशिश में जुटी रही, लेक़िन उनकी कोशिश भी नाकाफी रही. जाम के कारण स्कूली बस और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कारोबार हुआ प्रभावित: गुलाबबाग में जाम से यहां के थोक कारोबार पर व्यापक असर पड़ा. वहीं खुदरा दुकानदारी भी प्रभावित हुई. जाम के कारण एक तो खरीदार मंडी समय से नही पहुंच पाये, वहीं थोक कारोबारियों द्वारा बाहरी मंडियों से खरीदे गये सामानों की गाड़ियां ससमय प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंच पायी. दूसरी ओर जिले और कोशी के अन्य जिलों से अपनी उपज लेकर मंडी आने वाले किसानों का कृषि जिंस लदी गाड़ियां जाम से मंडी के अंदर और खरीदारों तक नहीं पहुंच पायी. लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें