केनगर : प्रखंड के गणेशपुर पंचायत में अलग- अलग जगहों पर ठनका गिरने से एक महिला व एक युवक घायल हो गये. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना बीती रात करीब दो बजे गणेशपुर वार्ड संख्या 17 निवासी राजन पासवान के घर में घटी. इसमें राजन की 26 वर्षीया पत्नी किरण देवी घायल हो गयी. घायल महिला के ससुर चंद्रदेव पासवान ने बताया कि वज्रपात के दौरान उनकी बहू किरण देवी बरामदे पर मौजूद रहने से घायल हो गयी.
बताया गया कि महिला बरामदे पर सो रहे पति व पुत्र को घर के भीतर ले जाने की कोशिश में थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. दूसरी घटना गणेशपुर टिक्कर टोला में शनिवार सुबह को घटी. इसमें भैंस चराने जा रहा टिक्कर टोला निवासी बुद्धन पासवान का 23 वर्षीय पुत्र कार्तिक उर्फ बौकू पासवान ठनका गिरने से बेहोश हो गया, जिसका स्थानीय स्तर इलाज कराया गया. बौकू की हालत से खतरे से बाहर बतायी गयी है .