Advertisement
14 सेविका-सहायिका के आश्रितों को मिलेगा 56 लाख रुपये
पूर्णिया. कर्तव्य के दौरान हुई सेविका-सहायिका के आकस्मिक निधन पर जिले के 14 सेविका-सहायिका के निकटतम आश्रितों को 56 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए विभाग ने लाभुकों की फेहरिस्त तैयार कर ली है. सभी सीडीपीओ को इसका भौतिक सत्यापन भी कर लेने कहा गया है. जिन आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि दी जानी है उनमें […]
पूर्णिया. कर्तव्य के दौरान हुई सेविका-सहायिका के आकस्मिक निधन पर जिले के 14 सेविका-सहायिका के निकटतम आश्रितों को 56 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए विभाग ने लाभुकों की फेहरिस्त तैयार कर ली है.
सभी सीडीपीओ को इसका भौतिक सत्यापन भी कर लेने कहा गया है. जिन आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि दी जानी है उनमें रौटा थाना के फुलवारी के जहरूल हक एवं औरा के अब्दुल रहमान, अमौर प्रखंड अंतर्गत गेरूआ के हरिनंदन विश्वास एवं हसीवुर्र रहमान, खमेला के मोहन महलदार, बीकोठी के बड़हरी गांव के ललन कुमार राम, लौकाही चकला के शिवलाल ऋषि, मल्डीहा के रीना कुमारी, श्रीनगर डम्हैली के गंगा राम टुडू, धमदाहा थाना के तरौनी गांव के प्रमोद कुमार साह, केनगर प्रखंड अंतर्गत गंगेली रहिका टोला के सत्यानंद सिंह, जलालगढ़ प्रखंड के सांपा गांव के ब्रह्मदेव दास, बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया गांव के संजय कुमार सिन्हा, बायसी क्षेत्रांतर्गत हबडांग गांव के मुस्ताक आलम के नाम शामिल हैं. इन लोगों को सभी वांछित कागजातों के साथ 24 अप्रैल को आइसीडीएस के डीपीओ कार्यालय में बुलाया गया है. इसके लिए सभी संबंधित सीडीपीओ को कड़े निर्देश दिये गये हैं. जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी मृत सेविका-सहायिका के आश्रितों को सभी मूल कागजात एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है. पहचानकर्ता के रूप में क्षेत्रीय महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ को भी मौजूद रहने कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement