21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : घर से जेवर सहित तीन लाख के सामान की चोरी

सदर थाना क्षेत्र के रामबाग डिफेंस कॉलोनी की घटन पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के रामबाग डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार की रात बंद घर में चोरों ने मौका देख कर घर का कुंडी तोड़ कर सोना, चांदी व नकदी सहित करीब तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से […]

सदर थाना क्षेत्र के रामबाग डिफेंस कॉलोनी की घटन

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के रामबाग डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार की रात बंद घर में चोरों ने मौका देख कर घर का कुंडी तोड़ कर सोना, चांदी व नकदी सहित करीब तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. गृहस्वामी सत्यम कुमार झा ने बताया कि उनके पैतृक गांव बिहारीगंज में पूजा और जनेउ का उत्सव था. इसी उपलक्ष्य में सपरिवार गुरुवार की सुबह घर और मेन गेट में ताला लगा कर बिहारीगंज चले गये थे.
पूर्णिया : घर से…
सत्यम ने बताया कि शनिवार की सुबह पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा हुआ देख कर फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना पाकर जब घर में आकर देखा तो दृश्य देख कर उनके होश ही उड़ गये. मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर दो रूम का लॉक भी टूटा हुआ था और चोर ने ताला बाहर आंगन में फेंक दिया था. अंदर दोनों रूम का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. अलमीरा भी खुला हुआ था और अलमीरा का सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोर ने अलमीरा का लॉक तोड़ कर सेफ से कान का सोने का झुमका, नथिया, गले का चेन, सोने का अंगूठी, चूड़ी सहित सात भर सोना का जेवर और सेफ में रखा नकद 30 हजार चोरी कर लिया है. चोरों ने इतनी सावधानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया कि पड़ोसी तक को भनक नहीं लगी.
पीड़ित द्वारा सदर थाने में अज्ञात चोरों के ऊपर चोरी का मामला दर्ज करा दिया गया है. इधर श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने अफसोस जताते हुए कहा कि रामबाग क्षेत्र में यह चोरी की पहली घटना नहीं है. प्रशासन जल्द ही अपराधियों पर ऊपर नियंत्रण नहीं करती है तो रामबाग के लोगों को लेकर आंदोलन खड़ा कर दिया जायेगा. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें